प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद करने की अपील की है.पीएम मोदी ने कहा कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे सभी देशवासी अपने-अपने घरों की लाइट बंद करके, घर के दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या फ्लैश लाइट जलाएं. उन्होंने कहा कि इस रविवार को हमें संदेश देना है कि हम सभी एक हैं. पीएम की इस अपील से कोरोना वायरस पर क्या असर होगा, क्या वह अँधेरे से डर कर भाग जाएगा या अँधेरे का इस जानलेवा संक्रमण की रोकथाम में क्या भूमिका होगी ये तो कोई नहीं जानता, मगर पीएम की  इस अपील ने बिजली कंपनियों के सामने एक बड़ा संकट ज़रूर खड़ा कर दिया है.

मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर के एजीएम (एनपीएमसी) जयदीप सक्सेना कहते हैं कि अगर 130 करोड़ देशवासी एक साथ बिजली बंद कर देते हैं और नौ मिनट बाद एक साथ चालू करते हैं तो देश में ब्लैकआउट होने का खतरा पैदा हो सकता है.नौ मिनट के लिए एक साथ देश भर की लाइट्स बंद होने से पूरी ग्रिड ओवर फ्रीक्वेंसी पर आ जाएगी, मतलब 50 हर्ट्स से ज्यादा, जो कि जनरेटिंग स्टेशनस पर लगे जेनरेटर को ट्रिप कर सकती है. जुलाई 2011 में एक बार ऐसा हो चुका है जब पूरे भारत में ग्रिड फेल हो गई थी. पश्चिमी ग्रिड को छोड़कर, ज़्यादातर जगहों पर अंधेरा हो गया था और 3 दिन की लगातार मशक्कत के बाद ये ठीक हुआ था.

ये भी पढ़ें-यही सच है: भाग 2

उल्लेखनीय है कि ग्रिड फ्रीक्वेंसी पूरे भारत में 50 हर्ट्स है. न्यूनतम 48.5 हर्ट्स और अधिकतम 51.5 हर्ट्स तक के वेरिएशन को ग्रिड रीस्टोर कर लेता है परन्तु इसके बाहर नहीं. ऐसे में पूरे देश में बिजली बंद करने से अगर 51.5 हर्ट्स से ज़्यादा इलेक्ट्रिसिटी फ्लो हुआ तो ग्रिड फेल होने का ख़तरा है.
फ्रीक्वेंसी में उतार-चढ़ाव को इस तरह समझा जा सकता है.मान लीजिये आप अपने एक दोस्त को साइकिल पर बिठाकर एक निश्चित चाल से सड़क पर जा रहे हैं. आपके मित्र का भार बहुत ज्यादा है और अगर वो अचानक रस्ते में चलती साइकिल से उतर जाए तो आपकी स्पीड अपने आप बढ़ जाएगी. इसे फ्रीक्वेंसी बढ़ना कहते हैं. अगर आपसे साइकिल की स्पीड कंट्रोल नहीं हुई तो साइकिल गिर जाएगी.
इसी तरह अगर आप अकेले जा रहे थे और अचानक आपकी साइकिल पर कोई भारी व्यक्ति आकर बैठ जाए तो आपकी साइकिल की स्पीड अचानक कम हो जाएगी, इसे  फ्रीक्वेंसी का घटना कहते हैं.इसके कारण भी आपकी साइकिल लड़खड़ा सकती है. कुछ ऐसा ही होगा रविवार की रात नौ बजे हमारी पावर ग्रिड में, जब पूरा देश अचानक सारी लाइट्स ऑफ कर देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
  • देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
  • 7000 से ज्यादा कहानियां
  • समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
 

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
  • देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
  • 7000 से ज्यादा कहानियां
  • समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
  • 24 प्रिंट मैगजीन
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...