ब्रिटेन के प्रमुख अख़बार ‘द डेली टैलीग्राफ’ के एक हालिया सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री ऋषि सुनक उत्तरी इंगलैंड सीट से चुनाव हार सकते हैं. और तो और, 4 जुलाई को होने जा रहे मतदान में उन की कंजर्वेटिव पार्टी के हाउस औफ कौमन्स की 650 में से महज 53 सीटें ही ले जाने की स्थिति इस सर्वे में बताई गई है. 4 जून को भारत के आम चुनाव परिणाम देख कहा जा सकता है कि इन सर्वेक्षणों का क्या भरोसा जो एनडीए और भाजपा को भारी बढ़त पर बता रहे थे लेकिन नतीजों के आसपास भी कोई नहीं था.
इस लिहाज से बात ठीक है लेकिन यह बात अहम है कि आमतौर पर विदेशी सर्वेक्षण भक्ति और आस्था से प्रेरित नहीं होते और ब्रिटेन के मामले में तो साफ़ दिख रहा है कि टैलीग्राफ सत्तारुढ़ दल की ही दुर्गति होना बता रहा है. दो टूक यह भी कहा जा सकता है कि 1855 से प्रकाशित हो रहे टैलीग्राफ की अपनी अलग साख और विश्वसनीयता है और इस के अलावा भी हर कोई यह कह और मान रहा है कि इस बार कंजर्वेटिव पार्टी और ऋषि सुनक दोनों की हालत खस्ता है. सुनक की जीत की उतनी ही संभावना है जितनी कि उन की हार की आशंका है यानी चांस फिफ्टीफिफ्टी है. उलट इस के, प्रमुख विपक्षी दल लेबर पार्टी बहुत आगे चल रही है. टैलीग्राफ के सर्वे में उसे 516 सीटें मिलने का अंदाजा जताया गया है.
एक अकेले टैलीग्राफ ही नहीं, बल्कि कई दूसरे सर्वेक्षणों में भी लेबर पार्टी को काफी बढ़त पर बताया जा रहा है. ब्रिटिश इंटरनैश्नल मार्केटिंग रिसर्च और डाटा एनालिसिस कंपनी यूगोव (you Gov) के पोल में भी कंजर्वेटिव पार्टी को 20 फीसदी और लेबर पार्टी को 47 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है. एक और सर्वे पोलिटिको पोल में तो कंजर्वेटिव पार्टी को तीसरे नंबर पर जाते दिखाया गया है. उसे केवल 18 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. रिफौर्म यूके पार्टी को 19 फीसदी वोटों के साथ दूसरा स्थान दिया गया है. रिफौर्म यूके 2018 में गठित नईनवेली छोटी सी लेकिन दक्षिणपंथी ही पार्टी है जिस के मुखिया वे नाइजेल फराज हैं जिन्हें एक वक्त में ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने के लिए जाना जाता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन