अपनी शोख अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाली डांसर व सिंगर एनी बी उर्फ अनामिका बावा परेशान हो कर इतना टूट गईं कि उन्हें जहर खाने को मजबूर होना पड़ा.

हरियाणा में एनी बी के नाम से मशहूर अनामिका ने आरोप लगाया कि उन्होंने यह कदम अपने पति के अफेयर के चलते उठाया है. दरअसल, उन के पति का एक महिला से अफेयर चल रहा है. वह महिला अनामिका को कई बार फोन कर के पति को तलाक देने की बात कहती रहती है.

यही वजह है कि वे अपने पति की माशूका से काफी परेशान थीं और उन्होंने जहर खा कर अपनी इहलीला खत्म करनी चाही. उन्हें आननफानन सिविल अस्पताल में भरती कराया गया.

हिसार की नवदीप कालोनी की रहने वाली हरियाणवी कलाकार एनी बी उर्फ अनामिका बावा का कहना है कि तकरीबन 5 साल पहले यानी साल 2013 में उन की शादी शेखर खन्ना के साथ हुई थी. वीडियो अलबम डायरेेक्टिंग के दौरान ही उन की मुलाकात हुई थी. शादी के बाद इन को एक बेटा भी हुआ जो अब 4 साल का है.

पति शेखर खन्ना की लाइफ में 2 साल पहले दिल्ली की एक महिला आ गई जो शादीशुदा है. आरोप है कि उस महिला के कारण ही उन की लाइफ बरबाद हुई है.

कुछ दिन पहले महिला ने अनामिका बावा को पति के साथ जन्मदिन का केक काटते हुए एक वीडियो भी भेजा था. उन्होंने बताया कि पति शेखर से जिस महिला का अफेयर चल रहा है वह बैंगलरु में बार डांसर है और इन दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरीए हुई है. इस के बाद चैटिंग करतेकरते ये दोनों नजदीक आ गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...