नए साल के मौके पर एक पिता ने बेटी और उस के प्रेमी को मौत का ‘तोहफा’ दिया और खुद सलाखों के पीछे पहुंच गया. बदायूं जिले के बिल्सी में 2 जनवरी की सुबह करीब 4:30 बजे औनर किलिंग की वारदात हुई. पिता ने 19 वर्षीया बेटी नीतू और उस के 20 वर्षीय प्रेमी सचिन की फावड़े से काट कर हत्या कर दी और खुद फावड़ा ले कर थाने में सरैंडर करने पहुंच गया.
काफी समय से नीतू का प्रेम उसी गांव के सचिन के साथ चल रहा था. दोनों पड़ोसी थे और फिलहाल सचिन हिमाचल प्रदेश में काम करता था. वह 2 दिनों पहले ही घर आया था. बंदिशों के बावजूद नए साल की रात दोनों ने मिलने की प्लानिंग की, जिस के बाद करीब 4 बजे सचिन रात के अंधेरे में नीतू के घर पहुंच गया. नीतू के परिजनों ने दोनों को साथ देख लिया. फिर क्या था, नीतू के पिता महेश ने मौके पर ही दोनों की जम कर पिटाई की. फिर पिता ने फावड़े से बेटी नीतू पर जानलेवा हमला कर दिया.
सचिन ने उसे बचाने की कोशिश की तो पिता ने उस पर भी हमला किया और दोनों को फावड़े से काट कर बहुत निर्ममता से हत्या कर दी. इस के बाद पिता फावड़ा ले कर बिल्सी थाने में सरैंडर करने चला गया. थाने पहुंचे पिता के हाथ में खून से सना फावड़ा देख पुलिसकर्मी दंग रह गए. उसे हिरासत में ले कर पूछताछ की. उस ने पुलिस को घटनाक्रम बताया, तो वहां हड़कंप मच गया.
कुछ ऐसा ही वाकेआ 22 नवंबर, 2023 का है जब एक भाई ने अपनी बहन के प्रेमी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा था. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में औनर किलिंग के नाम पर भाई ने बहन और उस के प्रेमी की हत्या कर दी थी. हालांकि वारदात के बाद आरोपी ने जुर्म को स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण किया. आरोपी जावेद ने आत्मसमर्पण के बाद कहा कि बहन के कार्य से परिवार के सम्मान पर ठेस पहुंची, इसलिए उस की हत्या कर दी.