Writer- सुनीता कोतवाल
पतिपत्नी के बीच किसी तीसरी की एंट्री शादीशुदा जीवन में खलल डालती है. ऐसे में सुखशांति को बनाए रखने के लिए पत्नी को उस तीसरी का पता लगाना चाहिए. पत्नियां जानें पति में उन बदलावों को जिन से तीसरे का पता लगाया जा सके.
पति की जिंदगी में दूसरी औरत का आना पत्नी की खुशियों के लिए बहुत बड़ा खतरा है. पति अपनी बेवफाई को पत्नी की नजरों से कितना भी छिपा कर रखने की कोशिश करे, उस के द्वारा अनजाने में अपने अवैध प्रेम संबंध की तरफ इशारा करने वाले कुछ न कुछ सुबूत जरूर छूट जाते हैं.
इस समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने को पत्नी के लिए इन सुबूतों को जल्दी से जल्दी पकड़ना बहुत जरूरी है. जिन लोगों ने गांवों और कसबों में अपने दादाओंपिताओं को चकलेवालियों के यहां जाते देखा है और छिछोरेपन की बातें करते देखा है, उन्हें फिसलते देर नहीं लगती. हर पत्नी को अपने पति पर लगाम लगा कर रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Women’s Day Special: जुल्म महिलाओं पर, दोषी भी महिलाएं
क्यों छूट जाते हैं सुबूत
आज बेवफा पति समाज में अपनी छवि अच्छी रखना चाहता है. किसी भी अवैध रिश्ते को जगजाहिर कर वह अपनी पत्नी के आक्रोश का शिकार भी नहीं बनना चाहता. दूसरी तरफ अपनी नई बनी प्रेमिका को भी खुश रखना होता है उसे.
एक तरफ प्रेमिका की मौजूदगी उस के मन में गुदगुदी और उत्तेजना पैदा करती है तो दूसरी तरफ छवि खराब होने व पत्नी के गुस्से से फट पड़ने का भय उसे सताता है. इन 2 पाटों के बीच में फंस उस के मन में गुस्से, चिड़चिड़ाहट, बेचैनी और अपराधबोध के भाव बढ़ते जाते हैं. अब जमाना नहीं रह गया कि पत्नी का मुंह 2-4 तमाचे जड़ कर बंद किया जा सके.