Writer- सुनीता कोतवाल
पतिपत्नी के बीच किसी तीसरी की एंट्री शादीशुदा जीवन में खलल डालती है. ऐसे में सुखशांति को बनाए रखने के लिए पत्नी को उस तीसरी का पता लगाना चाहिए. पत्नियां जानें पति में उन बदलावों को जिन से तीसरे का पता लगाया जा सके.
पति की जिंदगी में दूसरी औरत का आना पत्नी की खुशियों के लिए बहुत बड़ा खतरा है. पति अपनी बेवफाई को पत्नी की नजरों से कितना भी छिपा कर रखने की कोशिश करे, उस के द्वारा अनजाने में अपने अवैध प्रेम संबंध की तरफ इशारा करने वाले कुछ न कुछ सुबूत जरूर छूट जाते हैं.
इस समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने को पत्नी के लिए इन सुबूतों को जल्दी से जल्दी पकड़ना बहुत जरूरी है. जिन लोगों ने गांवों और कसबों में अपने दादाओंपिताओं को चकलेवालियों के यहां जाते देखा है और छिछोरेपन की बातें करते देखा है, उन्हें फिसलते देर नहीं लगती. हर पत्नी को अपने पति पर लगाम लगा कर रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Women’s Day Special: जुल्म महिलाओं पर, दोषी भी महिलाएं
क्यों छूट जाते हैं सुबूत
आज बेवफा पति समाज में अपनी छवि अच्छी रखना चाहता है. किसी भी अवैध रिश्ते को जगजाहिर कर वह अपनी पत्नी के आक्रोश का शिकार भी नहीं बनना चाहता. दूसरी तरफ अपनी नई बनी प्रेमिका को भी खुश रखना होता है उसे.
एक तरफ प्रेमिका की मौजूदगी उस के मन में गुदगुदी और उत्तेजना पैदा करती है तो दूसरी तरफ छवि खराब होने व पत्नी के गुस्से से फट पड़ने का भय उसे सताता है. इन 2 पाटों के बीच में फंस उस के मन में गुस्से, चिड़चिड़ाहट, बेचैनी और अपराधबोध के भाव बढ़ते जाते हैं. अब जमाना नहीं रह गया कि पत्नी का मुंह 2-4 तमाचे जड़ कर बंद किया जा सके.
दैनिक दिनचर्या में अचानक बदलाव
पति ऊपर से कितना भी सामान्य और सहज दिखने की कोशिश करे पर मन की उथलपुथल उस के व्यवहार और दिनचर्या में बदलाव ले ही आते हैं. यही बदलाव उन सुबूतों को जन्म देता है जिन्हें पहचान कर पत्नी उस की बेवफाई को बेनकाब कर सकती है.
पहले किसानी करते लोग हफ्तों के लिए तीर्थयात्रा या फसल बेचने के बहाने घरों से दूर रहने चले जाते थे और पत्नियां घर का काम करतेकरते इतना उकता जाती थीं कि वे पति के गुलछर्रों का ध्यान नहीं रख पाती थीं.
अब पति को अपनी नई प्रेमिका से मिलने व उस के साथ घूमने जाने के लिए मौके ढूंढ़ने पड़ते हैं और मुलाकातों के लिए समय भी निकालना पड़ता है. अपनी पुरानी दिनचर्या में फेरबदल किए बिना वह ऐसा नहीं कर सकता.
हमेशा देर तक सोने का शौकीन पति सुबहशाम घूमने जाने के बहाने अपनी प्रेमिका से मिलने पार्क में जाना शुरू कर दिया है. औफिस से लौटने में देर होने पर तो मीटिंग में देर तक फंसे रहने और काम ज्यादा होने के कारण ओवरटाइम शुरू करने के ?ाठे बहाने पत्नी को अकसर सुनने को मिलते हैं.
छुट्टी के दिन प्रेमिका भी उस के साथ ज्यादा समय बिताने की मांग करनी है. ऐसी स्थिति में पत्नी को साफ महसूस हो जाता है कि अचानक पति की बच्चों व उस के साथ छुट्टी का दिन बिताने में दिलचस्पी कम हो गई है. परिवार को छोड़ कर पति हर छुट्टी के दिन किसी जरूरी काम से अकेले जाने लगे तो पत्नी को होशियार हो जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बलात्कार: महिलाओं के खिलाफ होने वाला सबसे आम अपराध!
घर देर से पहुंचने के लिए वह रास्ते में दोस्तों के मिल जाने का बहाना बना सकता है. ध्यान में रखने वाली बात यह है कि ये अचानक मिल जाने वाले दोस्त पत्नी के परिचित नहीं होते हैं. दोस्त कहां मिले और कहां गए थे, इस का सीधा जवाब पति से कभी नहीं मिलेगा. उसे ज्यादा ब्योरा देने में दिलचस्पी नहीं होगी क्योंकि उस का ?ाठ बाद में पकड़ा जा सकता है.
रूपरंग को निखार कर युवा दिखने की कोशिश
नई प्रेमिका के ऊपर अच्छा प्रभाव बनाए रखने के लिए पति अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने के प्रयास करता है. बाहर निकला पेट कम करने और शरीर को शेप में लाने के लिए वह जिम जाना शुरू कर देता है.
पति का टेस्ट अचानक बदलने पर वह नए व अच्छे ब्रैंड के कपड़े खरीदेगा. नाई से बाल कटवाने के साथसाथ वह फेशियल करा कर लौटेगा. सैंट ओर डिओ की खपत बढ़ जाएगी. अपने को एकाएक ही ज्यादा स्मार्ट, फिट और युवा दिखाने की कोशिश पति की जिंदगी में दूसरी औरत की मौजूदगी की तरफ इशारा कर सकती है.
छिप कर प्रेमिका से वार्त्तालाप
पत्नी की पकड़ में आए बिना प्रेमिका से वार्त्तालाप करने में पति के मोबाइल और कंप्यूटर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है. फोन पर बातें करते समय पत्नी पास आ गई तो फौरन वार्त्तालाप ‘हूं…हां’ में बदल जाता है. पत्नी के सुनने की पहुंच से दूर पति छत पर या घर के बाहर घूमते हुए मोबाइल पर बातें करता नजर आता है.
पत्नी प्रेमिका के मैसेज न पढ़ सके, इसलिए वे फोन लौक करना शुरू कर सकता है. कौल रजिस्टर में से प्रेमिका की कौल आने या उसे कौल करने के सुबूत मिटाने लगेगा. पत्नी यह न देख ले कि किस का फोन या मैसेज आया है, इसलिए फोन हर वक्त पति के पास रहता है.
कंप्यूटर से प्रेमिका को मेल भेजी जाती है. फेसबुक, व्हाट्सऐप जैसी सोशल साइट्स पर संदेशों का आदानप्रदान होता है. पत्नी को मालूम पुराना पासवर्ड वे बदल देता है और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की दुहाई देते हुए नया पासवर्ड उसे नहीं बताता. पत्नी गलत समय पर अगर एकाएक कंप्यूटर के पास आ गई तो वह बेचैन अंदाज में स्क्रीन औफ कर देता है या साइट्स बदल देता है.
पत्नी से बढ़ती दूरियां
प्रेमिका के साथ खुल कर बातें करने व ज्यादा से ज्यादा समय उस के साथ बिताने की राह में पति के लिए पत्नी सब से बड़ी रुकावट होती है. इस कारण दूसरी औरत के चक्कर में फंसे पति को वह जहर लगने लगती है.
पत्नी ने औफिस से घर देर से आने का कारण पूछा तो मन में चोर होने के कारण वे एकदम से गुर्रा पड़ता है, ‘मु?ो अपनी मरजी और अपने ढंग से जीने के लिए भी समय चाहिए. मैं कहां जाता हूं और किस से मिलता हूं, घर में घुसते ही इस तरह के वाहियात सवाल पूछ कर मेरा दिमाग खराब करना बंद कर दो. तुम्हें मालूम है न, बाबूजी के सामने मां कैसे थरथर कांपती थीं. गुस्सैल नहीं हूं तो सिर पर मत चढ़ो.’
पति के मन में पत्नी के विश्वास को तोड़ कर कुछ गलत करने का अपराधबोध भी मौजूद होता है. इसलिए बेवफा पति अपनी पत्नी से नजरें चुराने लगता है. पत्नी से वार्त्तालाप करना ही न पड़े, इसलिए वह उस के साथ अकारण गुस्सैल अंदाज में तीखा और कड़वा ही बोलता है. जब उस के साथ संबंध खराब होंगे, तभी तो वह अपने अवैध प्रेम संबंध को अपनी नजरों में उचित ठहरा सकेगा.
पत्नी का शक कुछ यकीन में बदल रहा हो तो उसे अपने बेवफा पति से दूसरी औरत के साथ चल रहे अवैध प्रेम संबंध के बारे में बिना कोई भूमिका बांधे सीधा सवाल पूछ लेना चाहिए. बिना तैयारी किए सहजता से ?ाठ बोलना आसान नहीं होता. अगर पति एकदम से सकपका उठे, जवाब देते हुए हकलाने लगे और चेहरे का रंग उड़ जाए तो यह दाल में कुछ काला होने का सुबूत सम?ा जाएगा.
अब अगर पति सफाई देते हुए कहे कि दूसरी औरत उस की प्रेमिका नहीं बल्कि सिर्फ अच्छी दोस्त है तो पत्नी उस के इस ?ाठ को बिलकुल न स्वीकारे. शादीशुदा पुरुष किसी स्त्री का सिर्फ अच्छा दोस्त मजबूरी में और तभी होता है जब वह स्त्री ही उसे इस से आगे बढ़ने की इजाजत न दे. जिस औरत को ले कर उसे अपने घर में क्लेश करना मंजूर है, वह पति की सिर्फ अच्छी दोस्त नहीं हो सकती.
पत्नी के हिस्से में अचानक आलोचनाएं और शिकायतें आने लगेंगी. उसे साफ महसूस होगा कि अब दोनों के संबंध पहले जैसे प्रेमपूर्ण नहीं रहे हैं. आपस में हंसनेबोलने व शरारती छेड़छाड़ करने के मौके आने कम होतेहोते बंद से हो जाएंगे. पति के मुंह से ‘आई लव यू’ सुने एक लंबा समय बीत जाएगा.
यौन संबंधों में पहले सा जोश और उत्साह नहीं रहेगा. वैसे इस का उलटा भी हो सकता है. प्रेमिका के साथ सैक्स संबंध बनाने की सुविधा न हो तो पत्नी के साथ सैक्स संबंध बढ़ भी सकते हैं. हां, यह फर्क पत्नी को जरूर महसूस होगा कि पति की बांहों में होते हुए भी वह उस की आंखों में अपने लिए प्रेमभाव नहीं देख पा रही है.
पति एक और कारण से भी पत्नी के साथ यौन संबंध बनाने से कतराता है. प्रेमिका के नाखूनों से बनी खरोंचें और दांत से काटे जाने के निशान कौन सा पति अपनी पत्नी को दिखाना चाहेगा. पति के कपड़ों में से आ रही प्रेमिका के सैंट की महक भी पति की बेवफाई की पोल खोल सकती है.
अचानक बढ़ते खर्चे
प्रेमिका को खुश रखने के लिए अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करना हर प्रेमी की मजबूरी है. वह उसे महंगे होटल में डिनर के लिए ले जाएगा. मौकेबेमौके प्रेमिका को महंगा गिफ्ट देगा. क्रैडिट कार्ड के स्टेटमैंट में उन जगहों पर किए खर्च का ब्योरा होगा जहां पति के जाने की जानकारी पत्नी को होगी ही नहीं. उन दुकानों पर शौपिंग भी दिखाई देगी जहां से घर में कुछ नहीं आया है.
इन सब फालतू खर्र्चों के कारण घर के बजट पर बुरा असर पड़ना अनिवार्य है. जब भी घर में कुछ खर्चा करने की बात उठेगी तो आर्थिक तंगी से जू?ा रहे पति को गुस्सा आएगा. उसे पैसों की कमी को ले कर हर महीने नए बहाने बनाने पड़ेंगे. उस के बताए बहाने की अगर पत्नी गहराई में जा कर जांच करे तो देरसवेर सचाई उस की पकड़ में आ ही जाएगी.
कुछ अन्य सुबूत
प्रेमिका और पत्नी पहले से परिचित हों तो बेवफा पति उन्हें आपस में मिलाना अचानक बंद कर देगा. पत्नी नोट कर सकती है कि किसी महिला सहयोगी के प्रति पति का व्यवहार बदल गया है. पहले वह खुल कर उस के साथ सहज अंदाज में बात कर लेता था पर अब उस से कटाकटा सा नजर आएगा. छानबीन से यह मालूम करना कठिन नहीं होगा कि वह रूखे व्यवहार का नाटक पत्नी को धोखे में रखने के लिए कर रहा है.
वह उन जगहों पर पत्नी को नहीं ले जाएगा जहां कोई जानकार प्रेमिका के वजूद की बात उस के कान में डाल सके. दोस्तों को अगर उस के अवैध प्रेम संबंध की जानकारी होगी तो पति उन से मिलनजुलना कम कर देगा.
असावधानी में पति के मुंह से निकल सकता है कि उस ने नई रिलीज हुई फिल्म देख ली है. किसी होटल में खाना खाने की बात उस के मुंह से ?ाटके में निकल सकती है जहां उस के जाने की पत्नी को कोई जानकारी नहीं है. ऐसी गलतियां बारबार होने लगें तो यह इस बात का सुबूत होगा कि पति किसी और के साथ मनोरंजन करता घूम रहा है.
मन की चेतावनी को अनसुना न करें
पति के व्यवहार और दिनचर्या में अचानक आ रहे बदलावों को देख कर जब पत्नी का मन कहे कि मामला कुछ गड़बड़ है तो वह उस की ऐसी चेतावनी को अनसुना न करे.
ऊपर जिन बदलावों का उल्लेख किया गया है, अगर वे अचानक, बारबार और ज्यादा मात्रा में महसूस हो रहे हैं तो सारे मामले की एक बार गहराई से छानबीन कर लेना सही रहेगा. जो सचाई है उस का सामने आना जरूरी है. अपने मन की सुखशांति और विवाहित जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्नी को अपने मन में पैदा हुए शक को दूर करना ही होगा. तहकीकात के लिए जरूरी कदम उठाने में वह भावनाओं को रुकावट न बनने दे.
तहकीकात के बाद अगर पति बेकुसूर निकले तो मन ही मन उन से माफी मांग कर वह हंसीखुशी के साथ अपने विवाहित जीवन का आंनद उठाए और अगर पति दूसरी औरत के जाल में फंस चुका है तो पकड़ में आए सुबूतों के बल पर जल्दी से सचाई जान लेना इस समस्या का निर्णायक हल करने में बहुत सहायक सिद्ध होगा.
यह याद रखें कि तलाक की सोचना या पुलिस कंप्लेंट करना आसान तो लगता है पर इस से हासिल कुछ नहीं होता. पत्नी के पास तो कोई और ठोस रास्ता नहीं है जबकि पति अपनी आय और प्रेमिका के बल पर और ज्यादा खुश रह सकता है. पत्नी के मांबाप शुरू में तो साथ देंगे पर बाद में सम?ातेकी बात करने लगेंगे. इसलिए कोशिश करें कि काम निकल जाए अपनेआप.