अमेरिका में राष्ट्रपति पद – 2024 की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अमेरिकी अदालत ने उन्हें सैक्स स्कैंडल हश मनी केस में दोषी ठहराया है. इस मामले में उन पर 34 केसेस चल रहे थे, जिन में से सभी में उन को दोषी करार दिया गया है. सजा के लिए न्यायाधीश ने आगामी 11 जुलाई की तारीख तय की है. डोनाल्ड ट्रंप का दोषी करार दिया जाना अभूतपूर्व और ऐतिहासिक फैसला है, जिस ने उन्हें देश के इतिहास में किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाला पहला पूर्व राष्ट्रपति बना दिया है.

अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. उस से ठीक पहले ट्रंप को सजा होना किसी बड़े सदमे से कम नहीं है. इस से उन के समर्थकों में उन की छवि को नुकसान तो अवश्य पहुंचेगा. ट्रंप के लिए ऐसे वक्त में सजा का ऐलान होने जा रहा है, जब रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वह राष्ट्रपति पद के लिए 2024 के उम्मीदवार हैं.

रिपब्लिकन अमेरिकी हाउस के स्पीकर माइक जानसन ने डोनाल्ड ट्रम्प के कृत्य को शर्मनाक करार दिया है. उन्होंने कहा कि, ”आज का दिन अमेरिका के इतिहास में बहुत ही शर्मनाक है. डैमोक्रेट्स ने विपक्षी पार्टी के नेता को हास्यास्पद आरोपों में दोषी ठहराए जाने पर खुशी मनाई, जो एक निष्कासित, दोषी अपराधी की गवाही पर आधारित था. यह पूरी तरह से राजनीतिक एक्सरसाइज थी न की कानूनी.”

डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने पोर्न स्टार स्टोर्मी डेनियल्स को चुप कराने के लिए पैसे दिए और की गई पेमेंट को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकोर्ड में हेरफेर किया. ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टोर्मी डेनिएल्स को साल 2016 में चुनाव से पहले 1 लाख 30 हजार डौलर का भुगतान करने का आरोप है. न्यूयौर्क सरकार के वकीलों का कहना है कि यह मामला ट्रंप की तरफ से उन के दस्तावेजों के साथ हेराफेरी से जुड़ा है, इसे न्यूयौर्क में एक आपराधिक मामले के रूप में दर्ज किया गया है. अमेरिकी अख़बार वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के वकील माइकल कोहेन के माध्यम से ट्रंप ने पोर्न स्टार को यह रकम उन के अफेयर और सैक्स की बात सार्वजनिक नहीं करने के समझौते के तहत दी थी. जानकारी के मुताबिक पोर्न स्टार उस दौरान उन के अफेयर की कहानी को बेचने के लिए कथित तौर पर अमेरिका के ही एक अखबार नेशनल इंक्वायरर के संपर्क में थीं. इस के अलावा उन्होंने एक अन्य अखबार को इंटरव्यू भी दिया था.

पोर्न स्टार स्टोर्मी डेनियल्स ने साल 2011 में ‘इन टच वीकली’ को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि ट्रंप ने उन को रात के खाने के लिए अपने होटल के कमरे में बुलाया था. जब डेनिएल्स ट्रंप के होटल रूम में पहुंचीं तो ट्रंप सोफे पर लेटे हुए टीवी का मजा ले रहे थे. उन्होंने सिर्फ एक पायजामा ही पहना हुआ था. पोर्न स्टार का दावा है कि जब वे बाथरूम से फ्रेश हो कर बाहर आई तो ट्रंप ने उन को सैक्स के लिए आमंत्रित किया और वे मना नहीं कर पाई. दोनों के बीच यौन संबंध बने. बाद में डेनियल्स को शर्मिंदगी महसूस हुई क्योंकि उस वक़्त डेनियल्स की उम्र 27 वर्ष थी जबकि ट्रंप उस के पिता से भी अधिक उम्र के थे. साल 2018 में दिए एक टीवी इंटरव्यू में पोर्न स्टार ने दावा किया कि उन को दोनों के रिश्ते पर चुप्पी साधने की धमकी दी गई थी. बता दें कि पोर्न स्टार डेनियल्स ने जो इंटरव्यू 2011 में दिया था, उस को 2018 में रिलीज किया गया था.

स्टोर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐक्ट्रेस के तौर पर की थी. 2004 में वह राइटर और डायरेक्टर भी बन गईं. उन का मौजूदा नाम स्टोर्मी डेनियल्स एक अमेरिकी बैंड और एक व्हिस्की ब्रांड से लिया गया है. उन्होंने कई फिल्मों के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, जिस से उन को लोकप्रियता हासिल हुई. खास बात यह है कि स्टोर्मी डेनियल्स साल 2010 में लुइसियाना में सीनेट की उम्मीदवार थीं. हालांकि उन्होंने इस रेस से खुद को पीछे खींचते हुए कहा था कि उन को कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है.

ट्रंप के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से स्टोर्मी डेनियल्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डेनियल्स ने दावा किया है कि ट्रंप के राज खोलने के बाद उन के खिलाफ गोल्ड डिगर, फ्रोड और कई भद्दी बातें कही जाती रही हैं और सब से बड़ी परेशानी यह है कि अब उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. उन का कहना है कि यह धमकियां उन्हें ट्रंप के समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर दी जा रही हैं. गंभीर बात यह है कि धमकियां किसी बोट अकाउंट से नहीं बल्कि ओरिजिनल अकाउंट से मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं तुम्हारा गला काटने के लिए तुम्हारे घर आऊंगा.’ स्टोर्मी डेनियल्स कहती है, ”मुझे डर है कि वो राष्ट्रपति न बन जाएं, अगर वो राष्ट्रपति बन गए तो मेरी मुश्किलें बढ़ जाएंगी.”

ट्रंप को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है, लेकिन उन की सजा का ऐलान अभी नहीं हो पाया है. सजा की घोषणा 11 जुलाई को होनी है. कानून के हिसाब से उन्हें अधिकतम 4 साल की सजा हो सकती है. सजा का ऐलान रिपब्लिकन पार्टी के अधिवेशन से ठीक पहले होगा. 15 जुलाई को होने वाले अधिवेशन में ही ट्रंप की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा होनी है. उन की सजा का असर 5 नवंबर को होने वाले चुनाव पर सीधा असर डालेगी. चुनाव प्रचार के दौरान मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ कई बार उन का वादविवाद भी होगा, जिस में यह मुद्दा प्रखरता से उठेगा और ट्रंप को उस का सामना करना होगा. अब चुनाव में यह उन की साख पर कितना बट्टा लगाएगा यह समय ही बताएगा.

अमेरिकी कानून के हिसाब से डोनाल्ड ट्रंप दोषी ठहराए जाने के बाद भी चुनाव लड़ सकते हैं. संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए 35 वर्ष की आयु और जन्मजात अमेरिकी नागरिक होने की ही शर्त है. यानी जेल से भी ट्रंप चुनाव लड़ सकते हैं . हालांकि यह आशंका बनी हुई है कि जेल में ट्रंप की हत्या हो सकती है, क्योंकि वहां पर सीक्रेट सर्विस के लोग ट्रंप की सुरक्षा में नहीं रहेंगे. खैर, फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद आपदा में अवसर ढूंढने की तर्ज पर ट्रंप की कैंपेन टीम ने चंदा जुटाने के लिए एक अपील जारी की है, जिस का टाइटल है – ‘मैं एक राजनीतिक कैदी हूं.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...