रितिका की मौम अपनी स्कूल फ्रैंड से फोन कौल पर अपने समय के दीवाली के त्योहार से जुड़े नोस्टेलजिक पलों को याद कर रही थीं, “यार अब दीवाली में वो मजा ही नहीं रहा. दीवाली की वो रौनक ही नहीं रही अब जो हमारे टाइम पर होता था. दीवाली तो है, पर वो खुशियां नहीं. घर में कई दिनों पहले बनने वाले खाने के तरहतरह के पकवान, मिठाइयां, मां की मदद से चकली, शक्करपारे, चिवड़ा वगैरह बनाना. उस समय सब एक साथ बैठे पूजा करते थे, खाना खाते थे, खूब पटाखे जलाते थे आज न तो वो दीवाली है और न ही वो खुशियां.

“याद है तुम्हें उस पटाखे जलाने का भी अपना मजा था. कैसे हम पटाखे धूप में रखते थे कि अगर धूप में नहीं रखे तो वे फुस्स हो जाएंगे. हमें जो फुलझड़ियां मिलती थी और उन्हें जला कर हम कितने खुश होते थे. अब तो बच्चे दीये कम और बिजली वाली एलईडी लाइट्स ही लगाते हैं.”

“हां यार , दीवाली के कई दिन पहले ही हम बाजार से दीये ले कर आते थे और अपने परिवार वालों से ज्यादा दीये लेने की जिद करते थे ताकि दीवाली पर घर सजाने में कोई कसर न रह जाए. बारीबारी दीयों में तेल डालना, बधाई देने और मिलने अपने रिश्तेदारों के यहां जाना. सही बात है यार, चल फिर बाद में बात करते हैं” कह कर रीतिका की मौम ने फोन रख दिया.

16 साल की रीतिका अपनी मौम के पास पहुंची और बोली, “मौम माना कि बदलते दौर में बहुत कुछ बदला है, दीवाली मनाने के तरीके भी बदल गए हैं. हर पीढ़ी दीवाली को अपने ढंग से मनाती है लेकिन मुझे लगता है हमें बदलते समय के साथ बदलना चाहिए और हल पल को एन्जोय करना चाहिए.” यह कह कर वह अपनी मौम के गले लग गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...