हाथों में हथियार देने की पैरवी कर के किसी भी तरह से अपराध रोकने या सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती. लेकिन अमेरिका में स्कूलों में बढ़ती गोलीबारी की घटनाओं को देखते हुए डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गठित आयोग ने शिक्षकों को बंदूकें देने की सिफारिश की है. इस सिफारिश की विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने तो आलोचना की ही है, सुरक्षा का यह उपाय कई बुद्धिजीवियों के भी गले नहीं उतर रहा है.
अमेरिका में पिछले कुछ समय से स्कूलों में गोलीबारी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. 18 मई 2018 को टैक्सास के सांता फे हाईस्कूल में हुई गोलीबारी में 10 लोग मारे गए और 13 घायल हुए थे. फरवरी 2018 में फ्लोरिडा के मेर्जरी स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल में 17 मारे गए. अक्तूबर 2015 में ओरेगौन के उपकुआ कम्युनिटी कौलेज में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की जान चली गई थी. दिसंबर 2012 में कनेक्टिकट के सैंडी हुक एलिमेंटरी स्कूल के छात्र ने 28 को गोलियों से भून दिया था. अप्रैल 2007 में वर्जीनिया टेक स्कूल के एक छात्र ने 32 छात्रों और शिक्षकों को मार डाला था.
स्कूलों में लगातार वारदातें बढ़ रही थीं. 1990 के दशक में अमेरिकी स्कूलों में 10 घटनाएं हुईं जिन में 36 लोगों की जानें गईं. 2000 से मई 2018 के बीच गोलीबारी की 22 घटनाएं हुईं इन में 66 लोग मारे गए. इन वारदातों में 77 फीसदी से अधिक गोलीबारी की घटनाओं में दोषी की उम्र 13 से 29 साल थी.
फ्लोरिडा के मेर्जरी स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल की घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शिक्षा मंत्री बेस्टी डावोस की अगुवाई में स्कूल सेफ्टी पैनल का गठन किया था.