उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को आखिरकार 17 दिन के अथक प्रयासों के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 28 नवम्बर की शाम 7 बजे से ही यह आशा जाग गयी थी कि आज वो खुशखबरी मिल ही जाएगी जिसका इंतज़ार में 41 परिवारों सहित पूरा देश और विश्व कर रहा है. और कुछ ही देर बाद यह सन्देश सुरंग के भीतर से आया कि रैट माइनिंग कर रहे श्रमिक सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंच गए हैं. फिर क्या था, चंद मिनटों में ही एक एक कर सारे मजदूर 800 MM के पाइप में स्क्रोल करते हुए बाहर आ गए.

हालांकि इस से कुछ ही देर पहले जब अधिकारी मीडिया को बाइट दे रहे थे तो उनका कहना था कि श्रमिकों को स्ट्रेचर पर एक एक कर बाहर निकाला जाएगा और हर श्रमिक को निकालने में पांच से सात मिनट का वक्त लगेगा. लेकिन जब सुरंग की खुदाई करने वाले उन तक पहुंचे तो उन्होंने झपट कर उन्हें गले लगा लिया और खुशी के मारे अपने पास मौजूद बादाम उन के मुंह में भर दिए. उस के बाद वे एक के पीछे एक उस पाइप में रेंगते हुए करीब आधे घंटे के अंदर बाहर निकल आये. सुरंग के बाहर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उन्हें गले लगा कर उनका स्वागत किया और माला पहना कर एम्बुलेंस से डॉक्टरी चेकअप के लिए रवाना किया.

400 घंटे बाद सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकलता देख बाहर खड़े लोग और मजदूरों के परिजन जो देश के विभिन्न हिस्सों से आकर अपनों के ज़िंदा बाहर आने की आस लगाए पिछले 17 दिनों से वहां जमे हुए थे, भावुकता के अतिरेक में रो पड़े. उनकी ख़ुशी के इस क्षण का साक्षी वह पर्वत भी था जिसने मजदूरों की हिम्मत और धैर्य तथा उनको बाहर निकालने में जी-जान एक कर देने वालों के आगे अपना मस्तक झुका दिया. इन मजदूरों के इंतजार में जो दीवाली सूनी रह गई थी वह सिलक्यांरा में मनाई गयी. खूब मिठाइयां बंटीं, जोरदार आतिशबाजी हुई और तालियों की गड़गड़ाहट से वादियां गूंजने लगीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...