एक शादी का ब्रेनवार्मिंग नजारा-

लोकेशन- उत्तर प्रदेश, मैनपुरी

सीन- शादी का मंडप – आउटडोर

मुख्य कलाकार- खुशबू, ओमवीर सिंह और अन्य तमाशबीन बाराती

खुशबू सक्सेना की ओमवीर सिंह से शादी है. पंडितपुरोहित हवनकुंड की आग में घी डालते हुए हर वो मंतर पढ़ रहे हैं जो शायद ही किसी को आजतक समझ में आये हों. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब दुल्हन सरेआम शादी से पहले दूल्हे मियाँ का आईक्यू जांचने की जिद करने लगती है. लड़के वाले भौचक्के है. सोच रहे हैं कि दहेज़ या खाने में कमी या कार के मनमुताबिक मॉडल न मिलने पर पर नाराज होकर बारात वापस ले जाने का लोकतांत्रिक हक़ तो सिर्फ उनका था.

बहरहाल, लडकी इस सस्पेंस को तोड़ते हुए बताती है कि लड़का बुडबक टाइप का है. बातबात पर तुतलाता है. वह इस बीएपास लड़के का आईक्यू टेस्ट लेना चाहती है. खुशबू की यह बात सुनकर सब दंग. ये कैसी दुल्हन है जो बीच मंडप अपनी ही शादी खतरे में डाल रही है. खैर, बीच बरात अपनी जगहंसाई होते देख लड़के के भाई और दोस्त इस केबीसी की तर्ज पर होने वाली केबीएच यानी कौन बनेगा ‘होशियार’ पति खेलने को राजी हो जाते हैं.

पहले और आसान सवाल के तौर पर खुशबू ने ओमवीर से मोबाइल में अपना मोबाइल नंबर डायल करने को कहा, लेकिन वो अपना नंबर भूल गया. पहले ही पड़ाव पर औन्धे मुंह गिरने के बाद ओमवीर से अगले सवाल में दुल्हन ने 69 और 79 में फर्क पूछा तो ओमवीर की वीरता फिर फुस्स हो गई. इसके बाद खुशबू ने ओमवीर को कुछ सिक्के दिए और उससे उन्हें जोडऩे को कहा लेकिन वो उसे नहीं कर पाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...