सवाल
मेरी उम्र 24 वर्ष है और मैं एमबीए कर रही हूं. मुझे कई सालों से पीरियड्स टाइम पर नहीं आते हैं जिस से मैं बहुत परेशान हूं. मुझे लग रहा है कि कहीं मुझे कोई बड़ी बीमारी तो नहीं है. इस डर से मैं डाक्टर के पास भी नहीं गई हूं?

जवाब
जब आप को कई वर्षों से पीरियड्स की समस्या है तो आप ने डाक्टर से सलाह क्यों नहीं ली. आप जैसी पढ़ीलिखी युवती से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं की जा सकती. वैसे लड़कियों में तो यह आम समस्या है, तो फिर कैसा डर.

लेकिन अब आप बिना देर किए गाइनोकोलौजिस्ट को दिखाएं जिस से सारी स्थिति क्लीयर हो सके.

कई बार सिस्ट का प्रौब्लम या फिर हार्मोंस डिसबैलेंस होने से पीरियड्स टाइम पर नहीं आते हैं जिस से दर्द होने के साथसाथ चिड़चिड़ापन आने लगता है. इस के लिए जरूरी है कि चैकअप करा कर प्रौपर ट्रीटमैंट लें ताकि बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकें.

ये भी पढ़ें...

अनियमित माहवारी

औरतों को हर माह पीरियड से दोचार होना पड़ता है, इस दौरान कुछ परेशानियां भी आती हैं. मसलन, फ्लो इतना ज्यादा क्यों है? महीने में 2 बार पीरियड क्यों हो रहे हैं? हालांकि अनियमित पीरियड कोई असामान्य घटना नहीं है, किंतु यह समझना आवश्यक है कि ऐसा क्यों होता है.

हर स्त्री की मासिकधर्म की अवधि और रक्तस्राव का स्तर अलगअलग है. किंतु ज्यादातर महिलाओं का मैंस्ट्रुअल साइकिल 24 से 34 दिनों का होता है. रक्तस्राव औसतन 4-5 दिनों तक होता है, जिस में 40 सीसी (3 चम्मच) रक्त की हानि होती है.

कुछ महिलाओं को भारी रक्तस्राव होता है (हर महीने 12 चम्मच तक खून बह सकता है) तो कुछ को न के बराबर रक्तस्राव होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...