सवाल 

हमारी लव मैरिज हुई थी लेकिन शादी हुए एक साल भी नहीं हुआ है कि हमारे बीच ?ागड़े शुरू हो गए हैं. समया नहीं पा रहा कि ऐसा क्या हो गया. कितना प्यार करते थे हम दोनों एकदूसरे से, फिर शादी के बाद पता नहीं क्यों रोज कोई न कोई वजह निकल आती है लड़ाई की. मैं अपनी शादी बचा कर रखना चाहता हूं. मैं अभी भी अपनी पत्नी से पहले जैसा ही प्यार करता हूं. आप ही बताइए हम से कहां गलती हो रही है? क्यों ?ागड़े हो रहे हैं कि रिश्ता खत्म हो रहा है?

जवाब

बहुत ही अफसोस की बात है कि घरवालों से लड़?ागड़ कर आप दोनों ने लव मैरिज की और आज दोनों आपस में लड़?ागड़ कर उसी मैरिज को खत्म करने पर तुले हो.

माना कि आप अपनी शादी बचाना चाहते हैं लेकिन क्या आप की पत्नी भी ऐसा कुछ सोच रही है. क्या वह भी अपना रिश्ता बचाना चाहती है. आप दोनों ने लव मैरिज की है. एकदूसरे की रुचियों, अच्छाइयों से अच्छी तरह वाकिफ होंगे, तब भी सम?ादारी से काम नहीं ले रहे.

आप दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग कमजोर है. आप दोनों को चाहिए कि शांति से बैठ कर एकदूसरे की बात सम?ाने की कोशिश करें. ?ागड़ा होता भी हो तो भी एकदूसरे से बात करना बंद न करें. यह बहुत ही सामान्य गलती है जिसे अकसर कपल्स करते हैं. इस कंडीशन में रिश्ते में गलतफहमियां और बढ़ती हैं.

अपने पार्टनर को जताएं कि आप दुनिया में सब से ज्यादा उन पर भरोसा करते हैं, प्यार करते हैं, तभी तो सब से लड़?ागड़ कर आप से शादी की है.

कुछ बातों का बोलना जरूरी होता है. दोनों एकदूसरे के लिए वक्त निकालें, साथ बैठें, घूमें, बाते करें, पुराने हसीन पलों को याद करें. जब शादी नहीं हुई थी तब के सपनों को याद करें. अब तो आप दोनों साथ हैं, वे सपने पूरे करने का वक्त आ गया है. उसे लड़?ागड़ कर बरबाद मत कीजिए.

पुरानी बातें, पुराना ?ागड़ा दूर कर नई शुरुआत कीजिए. अपने प्यार का मजाक मत बनाइए बल्कि अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कीजिए. लड़ाई?ागड़े में कुछ नहीं रखा. जिंदगी ने आप दोनों को एक किया है तो उस का शुक्रिया अदा कीजिए. खुशीखुशी जिंदगी बिताइए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...