सवाल
मेरे चेहरे पर बहुत सारे काले दाग हैं, जिन की वजह से मैं बहुत परेशान रहती हूं. मैं ने कई उपाय कर लिए, किंतु कोई लाभ नहीं हुआ. चेहरे के दागों को हटाने का कोई उपाय बताएं?
जवाब
चेहरे पर दागधब्बे लंबे समय तक धूप में रहने की वजह, दिन भर प्रदूषण के संपर्क में आने से और कभीकभी हारमोनल बदलाव के कारण भी हो जाते हैं और फिर समय के साथ गहरे होते जाते हैं. लेकिन कुछ उपायों द्वारा इन्हें हलका किया जा सकता है. आप टमाटर के रस को रुई की सहायता से दागों पर लगाएं और फिर सूखने पर चेहरे को धो लें. इस के अलावा आलू के छिलकों का रस चेहरे के दागधब्बों पर लगाने से भी दाग हलके हो जाते हैं. आप चाहें तो दही व बेसन या फिर नीबू व शहद का पेस्ट भी चेहरे पर लगा सकती हैं. इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें. सूखने पर चेहरे को धो लें. इन उपायों को लगातार करते रहने से धब्बे जरूर हलके होंगे और त्वचा में निखार आ जाएगा.
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.