सवाल

मेरी उम्र 43 वर्ष है. मैं कामकाजी महिला हूं. मेरी 17 वर्षीया बेटी और मेरे बीच संबंध दिनबदिन बिगड़ते जा रहे हैं. बात उस के एक रात अपनी सहेली के साथ नाइटआउट पर जाने से शुरू हुई थी जिस के लिए मैं ने मना कर दिया था. उस के बाद से ही उस का व्यवहार मेरे प्रति बिगड़ता जा रहा है. मुझे पिछले महीने काम के सिलसिले में भोपाल जाना पड़ा. जिस दिन मुझे भोपाल के लिए निकलना था उसी दिन उस के स्कूल का फेयरवैल था. उसे मेरी जरुरत थी और उस वक्त मैं उस के साथ नहीं थी. यह मुझे भी खटकता है पर इस का मतलब यह तो नहीं कि वह मुझ से हमेशा ही गुस्सा रहे. मुझे कभीकभी समझ नहीं आता आखिर करूं तो करूं क्या. कुछ सुझाव दीजिए.

जवाब

आप की बेटी उम्र के जिस पड़ाव में है उस में अकसर बच्चे मातापिता के लिए ऐसी धारणाएं बना लेते हैं. आप अपनी जगह गलत नहीं हैं और यह बात आप को अपनी बेटी को भी समझानी चाहिए. हो सकता है उस के दिनबदिन बदलते व्यवहार का कारण उस पर पड़ने वाला फ्यूचर का प्रैशर हो या कोई अन्य परेशानी. इस उम्र में बच्चे अकसर रिलेशनशिप, फ्रैंडशिप और कैरियर के बीच उलझे हुए होते हैं. उन्हें इस वक्त किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो उन्हें समझ सके, और समझा सके. आप उस के लिए वह व्यक्ति बनिए और उसे समझिए. आप दोस्त बनें, बौस नहीं. हो यह भी सकता है कि वह असल में आप से गुस्सा न हो या कट न रही हो, बस अंदर ही अंदर किसी चीज को ले कर दुखी हो. उस से बात कीजिए. यकीनन ही आप दोनों का रिश्ता पहले जैसा ठीक हो जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...