सवाल

मैं 25 वर्षीय विवाहित युवक हूं. शादी हुए 1 वर्ष हो चुका है. अभी तक मैं संभोग का पूरा सुख नहीं पा सका. वास्तव में मुझे सैक्स के विषय में कोई जानकारी नहीं है. मैं पत्नी से संबंध तो बनाता हूं पर बहुत जल्दी निवृत्त हो जाता हूं. मेरे यौनांग में पूरी तरह तनाव भी नहीं आता. कृपया मेरा मार्गदर्शन करें ताकि मैं सहवास का पूरापूरा आनंद उठा सकूं?

जवाब

आप सहवास में प्रवृत्त होने से पहले उस के लिए उपयुक्त माहौल बनाएं. पत्नी से प्रेमालाप करें. उस के बाद आलिंगन, चुंबन आदि कामक्रीड़ाएं करें. जब अनुभव करें कि पत्नी सहवास के लिए पूरी तरह कामोत्तेजित हो गई है तभी संबंध बनाएं. इस से आप देर तक सहवास कर पाएंगे और आप को अधिक सुखानुभूति होगी. इस के अलावा सैक्स ज्ञान के लिए आप सैक्स पर किसी अच्छे लेखक की पुस्तक से भी जानकारी ले सकते हैं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.         

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...