सवाल

मैं 22 वर्षीय युवती हूं. एक लड़के से प्यार करती हूं और उस से शादी करना चाहती हूं. लेकिन मेरे घर वाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ हैं. कारण, मेरा प्रेमी कभी पिता नहीं बन सकता. उस की सचाई जान कर कोई भी लड़की उस से शादी करने को तैयार नहीं होती, लेकिन मैं उसे इस हाल में नहीं छोड़ सकती. मैं ने निश्चय कर लिया है कि शादी करूंगी तो सिर्फ उसी से.

जवाब

आप को यह कैसे मालूम कि होने वाला पति पिता नहीं बन सकता? क्या उस ने जांच कराई थी? वैसे मातापिता अपने बच्चों का भला ही चाहते हैं. आप के मातापिता अनुभवी हैं, उन्हें दुनिया का आप से ज्यादा तजरबा है. यदि वे आप को इस शादी के लिए रोक रहे हैं, तो आप को भी ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए. आप भावावेश में आ कर कोई कदम न उठाएं.

सिर्फ इसलिए इस शादी को अंजाम देने में जल्दबाजी न करें कि कोई दूसरी लड़की उक्त लड़के से विवाह को तैयार नहीं है. सोच कर देखें कि कहीं आप तरस खा कर तो ऐसा नहीं कर रही हैं. शादी जीवन का एक अहम फैसला है. बेहतर होगा कि इस रिश्ते को थोड़ा और समय दें. तब तक आप भी थोड़ी मैच्योर हो जाएंगी और यदि तब भी आप का निश्चय नहीं बदला तो आप विवाह कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...