सवाल

मेरी शादी हुए एक साल हो गया है, मेरी उम्र 32 साल है. शादी के बाद 2 हफ्ते तक ही पत्नी ढंग से रही. उस के बाद उस ने अपने रंग बदल लिए. कोई न कोई बहाना बना कर मुझ से लड़ती रहती है. मेरे मातापिता की इज्जत नहीं  करती. यहां तक कि गालियां भी बकती है. मैं ने उसे हर तरह से सम?ाने की कोशिश की, उस की हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश की, उस की हर बात मानने की कोशिश की लेकिन नहीं, उस की हरकतें वैसी की वैसी हैं. बहुत पूछने पर बोली कि वह ऐसा ही बरताव करती रहेगी जब तक मैं अपना दोमंजिला घर उस के नाम न कर दूं.

मैं ने साफ मना कर दिया कि ऐसा तो नहीं करूंगा. ऐसा कर दिया तो वह मु?ो और मेरे मातापिता को सड़क पर खड़ा कर देगी. अब कुछ महीने से वह मु?ो धमकी दे रही है कि वह आत्महत्या के ?ाठे केस में मु?ो फंसा कर मु?ो जेल भिजवा कर रहेगी.

मैं बहुत डर गया हूं. मैं सीधासाधा आदमी हूं. पुलिस, कानून से दूरदूर का नाता नहीं रहा कभी. मेरे मातापिता भी बेचारे मेरी हालत देख कर बीमार रहने लगे हैं. मेरी जिंदगी बरबाद हो रही है. मैं क्या करूं कि जिस से मेरी पत्नी मु?ो ?ाठे केस में न फंसा सके? आप की राय मु?ो तबाह होने से बचा सकती है.

जवाब

लगता है आप की पत्नी का आप से शादी करने का असली मकसद मकान हड़पने का था. वह शातिर दिमाग की औरत है. सो, आप को चालाकी से काम लेना होगा. वह आप के सीधेपन का फायदा उठा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...