सवाल
मैं 23 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या मेरे काले होंठ हैं, जिन पर कोई भी लिपस्टिक सूट नहीं करती. मैं चाहती हूं कि मेरे होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी हो जाएं. उपाय बताएं?
जवाब
होंठों का कालापन दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडि़यों को पीस कर उस में थोड़ी सी ग्लिसरीन मिला कर इस लेप को रोजाना अपने होंठों पर लगाएं. होंठ गुलाबी हो जाएंगे. इस के अतिरिक्त दही के मक्खन में केसर मिला कर होंठों पर लगाने से भी लाभ होगा.
ये भी पढ़ें...
क्या आप भी चाहती हैं पिंक लिप्स?
होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए आप क्या नहीं करतीं. लिपस्टिक, लिप बाम, मॉइश्चराइजर और ना जाने क्या-क्या लगाती है. लेकिन होंठो पर लगाये जाने वाले ऐसे कई प्रोडक्ट होते हैं जो कुछ समय बाद होठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. आपकी एक मुस्कान आपके चेहरे की खूबसूरती और बढ़ा देता है और स्माइल पिंक लिप्स से हो तो फिर बात ही क्या है.
गुलाबी होंठ किसी भी चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बड़ा देते हैं. वहीं होंठ काले होने पर बहुत आकर्षक चेहरा भी ज्यादा सुंदर नहीं लगता. महिलाएं अपने होंठों के रंग को लेकर पुरुषों से ज्यादा सोचती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी लिप्स गुलाब की पंखुडियों की तरह गुलाबी हों तो इन बातों का रखें ध्यान.
होंठों की हटाएं डेड स्किन
होंठों का काला होना डेड स्किन के कारण भी हो सकता है. इससे बचने के लिए रोज सुबह ब्रश करते समय अपने होंठों को हल्के हाथों से रगड़ं. जिससे कि इसकी डेड स्किन निकल जाएं और होंठ पिंक हो जाएं. दरअसल डेड स्किन के कारण लिप्स पर ड्राइनेस हो जाती है जिससे वे खराब दिखते हैं.