सवाल
मैं 20 साल का हूं और 5वीं जमात तक पढ़ा हूं. मेरा भाई 15 साल का है और 8वीं जमात तक पढ़ा है. मेरी 2 बहनों की शादी हो चुकी है और तीसरी बहन की शादी होने वाली है. हमारे पिताजी गुजर चुके हैं. मां हमारे साथ हैं. हम दोनों भाई मुंबई के एक कारखाने में काम करते हैं. बहन की शादी के बाद मैं 12वीं जमात तक की पढ़ाई कर के विकासवादी नेता बनना चाहता हूं. इस के लिए मैं और क्या करूं?
जवाब
पढ़ाई करना अच्छी बात है. आप काम के साथसाथ 10वीं व 12वीं जमात की पढ़ाई कर सकते हैं. आप प्राइवेट तालीम हासिल कर सकते हैं. आप ओपन स्कूल से तालीम ले सकते हैं. जहां तक नेता बनने की बात है, तो यह उतना आसान व कारगर नहीं है.
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.