सवाल
2 साल पहले मैं ने घरवालों की मरजी के खिलाफ अपने सहकर्मी से प्रेमविवाह किया था. एक साल तक तो सब सही चलता रहा लेकिन धीरेधीरे चीजें बिगड़ती चली गईं, जैसे उस का देररात शराब पी कर घर आना, ऐयाशी करना, जुआ खेलना, लड़कियों के साथ घूमनाफिरना आदि. जब मैं इन सब के लिए रोकती हूं तो वह मेरे साथ गालीगलौज व हाथापाई करता है. कई बार तो घर से निकाल भी चुका है. अब तो मैं एकएक पैसे की मुहताज हो गई हूं. आप ही रास्ता सुझाएं.

जवाब
एक तरफ पति द्वारा प्रताड़ित करना और दूसरी तरफ घर वालों का सपोर्ट नहीं है तो काफी कठिन स्थिति है. लेकिन फिर भी आप डरे नहीं, बल्कि डट कर मुकाबला करें.

अब जब भी आप का पति आप पर हाथ उठाए तो उसे चेतावनी दें कि अगली बार ऐसा करने की हिम्मत जुटाई तो पुलिस के हत्थे चढ़वा दूंगी, साथ ही, समय रहते खुद की हरकतें सुधारने को भी कहें. जब वह आप के ऐसे तेवर देखेगा तो खुद में सुधार जरूर लाएगा. साथ ही, आप अपने पेरैंट्स से माफी मांगें ताकि आप को उन का सपोर्ट मिल सके. आप अकेली यह लड़ाई न लड़ें, साथ ही नौकरी भी ढूंढ़ें.

ये भी पढ़ें...

विवाह सैक्स के बाद नहीं पैसों के बाद

विवाह को ले कर युवाओं की धारणा अब बदल रही है. पहले जहां सैक्स संबंध कायम होने के बाद शादी करने की मांग जोर पकड़ लेती थी वहीं अब सैक्स के बाद भी ऐसी मांग नहीं उठती. कई बार तो लिव इन रिलेशनशिप लंबी चलती रहती है. फिल्मों में ही नहीं सामान्यतौर पर भी कई दोस्त आपस में एकसाथ रहते हैं. अब सैक्स कोई मुद्दा नहीं रह गया है. जब कभी शादी की बात चलती है तो युवकयुवती दोनों की एक ही सोच होती है कि पहले आत्मनिर्भर हो जाएं व अच्छा कमाने लगें, जिस से जिंदगी अच्छी कटे, फिर शादी की सोचें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...