सवाल
हम दोनों ही वर्किंग हैं. मेरी उम्र 25 साल है और पति 28 के हैं. हम एमएनसी में जौब करते हैं और दोनों ही वर्क फ्रौम होम करते हैं. अभी हमारा कैरियर पीक पर है, इसलिए बच्चे का अभी प्लान नहीं कर रहे. लाइफ बहुत मजे में चल रही है. लेकिन बस एक बात की कमी मु?ो आजकल कुछ ज्यादा खलने लगी है कि पति काम में इतना ज्यादा व्यस्त रहते हैं कि रोमांस करना भूल जाते हैं.
मुझ पर इतना वर्कलोड नहीं है. मेरा मन करता है कि मैं पति संग रोमांस करूं लेकिन इन्हें काम करता देख मैं अपना मन मार कर बैठ जाती हूं. जब ये काम से थोड़ा फ्री होते हैं तो आराम करने के लिए लेट जाते हैं और लेटते ही इन्हें नींद आ जाती है. मैं फिर इन्हें डिस्टर्ब नहीं करती.
कई बार जब मैं काम में उलझी होती हूं तो मेरा सोच कर ये मेरे पास नहीं आते. इस तरह हमारा रोमांस खटाई में पड़ जाता है. खैर, काम तो कभी खत्म नहीं होगा, लेकिन मैं चाहती हूं कि ये जब फ्री हों तो ऐसा करूं कि रोमांस करने के लिए ये बेताब हो जाएं. मुझे पता है कि मेरे पति बहुत रोमांटिक हैं. बस, आजकल वर्क प्रैशर के कारण हमारे बीच रोमांस कम हो गया है.
जवाब
आप की दिक्कत हम समझ पा रहे हैं. वर्क फ्रौम होम में काम करने का कोई निश्चित टाइम नहीं रह जाता और कभी भी अर्जेंट वर्क आ जाता है. लेकिन घर में रहते हुए भी पतिपत्नी रोमांस से महरूम रहें तो यह ठीक नहीं. वैवाहिक जीवन की गरमाहट बनी रहे, इस के लिए आप को कुछ कदम उठाने पड़ेंगे, जिस से आप इशारों ही इशारों में उन्हें बेचैन कर सकती हैं और अपनी सैक्सुअल लाइफ को रोमांटिक और रोमांचक बना सकती हैं.
जब भी आप देखें कि अब वे काम से फ्री होने वाले हैं तो पति के गले पर धीमे से बाइट कर के उन्हें उकसाएं, या गले पर किस कर के उन्हें अपनी इच्छा जता सकती हैं. देखिएगा, वे भी पीछे नहीं रहेंगे.
पति काम से फ्री हो कर यदि बैड पर लेट जाएं तो बातोंबातों में उन की मसाज करना शुरू दें. मसाज से बौडी रिलैक्स महसूस करती है, मूड फ्रैश होता है और कामोत्तेजना को जगाने में भी यह कारगर है. पति चाहे काम के सिलसिले में लैपटौप पर उलझे पड़े हों, उन्हें ज्यादा डिस्टर्ब किए बिना उन की वेस्ट और चेस्ट को टच कीजिए. बालों में हाथ फेरें. इस से उन में उत्तेजना बढ़ेगी, साथ ही उन्हें आप के प्यार की गहराई का भी एहसास होगा.
एक आखिरी खास टिप. जैसे ही वे फ्री हों उन्हें गले से लगा लें. इस में कोई शक नहीं कि जब महिलाएं अपने दिल की बातों को खुल कर पुरुषों के सामने रखती हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है. अपने अंगों को उन्हें धीरेधीरे टच करवाती रहें. पुरुषों को यह एक्साइटिंग लगता है कि उन की लेडी-लव उन के सामने इस तरह उन्हें उकसा रही है. इस से प्यार का माहौल रंगीन हो जाता है. आप ये सब ट्राई कर के देखिए, जरूर वर्क करेगा.