सवाल

मैं 24 वर्ष की युवती हूं और एक रिलेशनशिप में हूं. घर की किन्हीं वजहों के कारण मां मेरी शादी जल्दी कर देना चाहती हैं. मैं ने अपने बौयफ्रैंड से बात की कि वह मेरे घर वालों से बात करे कि उसे मुझ से शादी करनी है. लेकिन बौयफ्रैंड अभी जल्दी शादी नहीं करना चाहता क्योंकि वह अभी सैटल नहीं हुआ है. उसे अभी अच्छी जौब नहीं मिली है और उस की एक बहन है जिस की शादी उस के माता पिता पहले करना चाहते हैं. सो, मैं ने बौयफ्रैंड से ब्रेकअप कर लिया और मातापिता ने जो लड़का मेरी शादी के लिए चुना है, मैं उसे अपने रिलेशनशिप के बारे में सबकुछ बता देना चाहती हूं. मातापिता के चुने लड़के का कहना है कि वह मु झे बहुत पसंद करता है और जल्दी से जल्दी शादी करना चाहता है. मैं उसे अंधेरे में नहीं रखना चाहती, मैं अपने बौयफ्रैंड के साथ सैक्स कर चुकी हूं और यह बात मैं उस लड़के को बताना चाहती हूं ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न आए. सोचती हूं कि अगर मैं ने उसे बता दिया तो कहीं वह यह बात अपनी फैमिली को न बता दे और वे लोग मेरे परिवार वालों को न बता दें. अगर ऐसा हुआ तो फिर मैं अपने परिवार वालों का सामना कैसे करूंगी? कुछ सम झ नहीं आ रहा, क्या करूं?

जवाब

देखिए, शादी से पहले बौयफ्रैंड के साथ आप की रिलेशनशिप को वह लड़का किस रूप में लेता है, हम नहीं जानते. हां, लेकिन जैसा कि आप ने लिखा है कि वह आप को बहुत पसंद करने लगा है और जल्दी से जल्दी शादी करना चाहता है, तो हो सकता है पुरानी बातों को दरकिनार कर आप के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिताने में उसे कोई एतराज न हो. वैसे भी शादी करना जिंदगी का एक अहम फैसला होता है. उस की शुरुआत सचाई से की जाए तो अच्छा है. लेकिन आप को डर है कि आप के घर वालों को लड़के के जरिए उस के घर वालों के जरिए से आप के रिलेशनशिप के बारे में पता चल जाएगा तो आप अपने घरवालों का सामना नहीं कर पाएंगी. तो ऐसा कीजिए कि उस लड़के को पहले विश्वास में लीजिए. कहें कि आप के रिलेशनशिप की बात अपने तक रखे. आप की बात सुनने के बाद शादी करने में उसे कोई एतराज नहीं, तो जाहिर सी बात है, यह राज राज ही रहेगा और यदि शादी करने से मना करता है तो वह अपने घर वालों को कोई भी रीजन दे कर शादी से इनकार कर दे. वैसे आजकल लड़केलड़की का बौयफ्रैंडगर्लफ्रैंड बनाना कोई बुरी बात नहीं मानी जाती और शादी से पहले फिजिकल रिलेशन भी बन रहे हैं. यदि वह लड़का खुले विचारों का हुआ तो स्थिति को सम झेगा. सब उस लड़के की सोच पर निर्भर करता है. ज्यादा मत सोचिए और जो आप करने की सोच रही हैं वैसा ही करिए. लाइफ में जितना बोल्ड स्टैप उठाना सीखेंगी उतना ही अच्छा रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...