सवाल
मैं 28 वर्षीय युवक हूं. घरवाले मेरी शादी के लिए लड़की ढूंढ़ रहे हैं. 3 बार लड़की वाले मुझे देखने हमारे घर हर आ चुके हैं. लेकिन कहीं बात नहीं बनी. पिछले हफ्ते लड़की देखने मैं लड़की वालों के घर गया. लड़की वालों ने हमारी खूब खातिरदारी की लेकिन मुझेलड़की पसंद नहीं आई. जब हम वहां से जाने लगे तो लड़की के पापा ने मुझसे कहा कि बेटा, घर जा कर अच्छी तरह सोचविचार कर के मुझेफोन करना कि विवाह के लिए हां या नहीं. मुझेतुम्हारे जवाब का इंतजार रहेगा.
अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लड़की के पापा को न कैसे बोलूं, अच्छे शरीफ लोग हैं. लड़की में भी कोई बुराई नहीं है लेकिन मैं क्या करूं, मैं जैसी लड़की चाहता हूं, वह वैसी नहीं है. शादी बारबार तो नहीं की जाती न, मैं समझता नहीं करना चाहता, इसलिए न करना चाहता हूं. लेकिन कैसे न बोलूं, समझ नहीं आ रहा?
जवाब
लड़की की शादी को ले कर मातापिता अकसर टैंशन में रहते हैं. ऐसे में लड़का उन की लड़की देखने आए और लड़का उन को पसंद आ जाए तो उन को बड़ी आस रहती है कि लड़के वालों की तरफ से हां सुनने को मिले. अगर आप न कह कर उन का दिल नहीं तोड़ना चाहते हैं तो खामोश रह कर उन की टैंशन बढ़ाने का भी आप को कोई अधिकार नहीं. सो, अब जब आप पूरी तरह से इस शादी के लिए तैयार नहीं हैं, लड़की आप के मनमुताबिक नहीं है तो उन्हें तुरंत फोन लगाइए.
पहले तो आप उन के आदरआतिथ्य की तारीफ करें. उन के परिवार की तारीफ करें. फिर आराम से कहिए कि आप की लड़की बहुत सुंदर और सुशील है. कोई भी लड़का उस को पसंद कर लेगा लेकिन मुझेलगता है मैं उस के लिए परफैक्ट नहीं हूं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन