सवाल
मैं 28 साल की विवाहित स्त्री हूं. मेरा रंग सांवला है. मैं अभी प्रैगनैंट हूं. कुछ ऐसे उपाय बताएं कि बच्चा गोरे रंग का हो. क्या खानपान से इस पर कोई असर पड़ता है? कोई दूसरे घरेलू उपाय हों तो वे भी बताएं? गृहशोभा के इसी स्तंभ में कुछ समय पहले त्वचा की रंगत के पीछे मिलेनोसाइट की जानकारी दी गई थी. क्या कोई ऐसा उपाय नहीं जिस से कि बच्चे के मिलेनोसाइट अप्रभावी रह जाएं और वह गोराचिट्टा हो सके?

ये भी पढ़ें-मेरे जीजाजी के मेरी छोटी बहन के साथ गलत संबंध बन गए हैं, मैं क्या करूं?

जवाब
हमारे नैननक्श और दूसरे शारीरिक गुणों जैसे कदकाठी के समान हमारी त्वचा का रंग निर्धारित करने वाले मिलेनोसाइट्स के घनत्व का गणित भी हमारे जींस तय करते हैं, जो हमें अपने मातापिता और दूसरे पूर्वजों से मिलते हैं. उन्हें किसी तरह से बदला नहीं जा सकता.

यों भी किसी व्यक्ति का रूपसौंदर्य मात्र उस के रंग से निर्धारित नहीं होता. कई गहरे रंग के लोग भी गजब के सुंदर दिखते हैं और कई गोरेचिट्टे भी सामाजिक पैमाने पर सुंदर नहीं होते. अत: आप अनावश्यक ही अपने और अपने होने वाले बेबी के रंग को ले कर इतनी सैंसिटिव न हों.

प्रैगनैंसी के अनुसार समुचित मात्रा में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल युक्त आहार लें, जिस में फल, शाकसब्जियां, दूध, अंडा, दालें प्रचुर मात्रा में हों ताकि आप को और आप के बेबी को समस्त पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मिल सकें.

ये भी पढ़ें...मैं सिंगल थी मुझे एक लड़का पसंद आ गया है अब मैं उसे डेट करना चाहती हूं लेकिन उसने मना कर दिया है क्या करूं?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...