सवाल
मेरी उम्र 32 साल है और मैं आईटी कंपनी में सीनियर पद पर हूं. मेरे घर वाले मुझ पर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं जिस कारण मेरा उन से झगड़ा रहता है क्योंकि मैं जिंदगीभर अकेले रहना चाहती हूं न कि बंदिशों में. अगर मेरे मम्मीपापा ने मेरी बात नहीं मानी तो मैं घर से दूर चली जाऊंगी. क्या मेरा ऐसा सोचना सही है?

जवाब
भले ही आप कितनी अच्छी जौब करती हों लेकिन हमसफर की जरूरत तो लाइफ में एक न एक दिन हर किसी को होती है. और आप के पेरैंट्स आप के शुभचिंतक हैं तभी वे आप के लिए अपने जीतेजी अच्छा लड़का देख कर उस से आप की शादी करना चाहते हैं. जबकि, आप हैं कि उन से लड़ाई करती हैं और यहां तक कि पेरैंट्स से दूर जाने तक के बारे में भी सोच रही हैं, जो सही नहीं है. इसलिए आप कैसा लड़का पसंदकरती हैं, इस बारे में अपने पेरैंट्स को बता कर जल्द से जल्द किसी की जिंदगी को अपने प्यार से रोशन करिए. और यह बात मन से निकाल दें कि शादी मतलब बंदिश बल्कि यह तो आप की जिं?दगी को खुशियों से भरने वाला रिश्ता है.

ये भी पढ़ें...

नवविवाहिता और नौकरी

‘‘लड़कियों की शादी देर से होने का एक कारण यह भी है कि आज लड़कियां अपना कैरियर बना कर आत्मनिर्भर बन कर ही शादी करना चाहती हैं. लेकिन जब नौकरी के दौरान किसी लड़की की शादी होती है तो बढ़ती हुई जिम्मेदारियों के साथ उस का कैरियर भी प्रभावित होने लगता है. इसलिए अगर आप की शादी हाल ही में हुई है या होने वाली है तो शादी और आफिस के बीच सामंजस्य बैठा कर चलें ताकि आप की शादीशुदा जिंदगी और आफिस दोनों ही प्रभावित न हों,’’ यह कहना है कैरियर काउंसलर प्रांजलि मल्होत्रा का.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...