सवाल

मैं दिल्ली में एक एमएनसी में काम करती हूं. कुछ दिनों पहले मेरे स्कूल में पढ़ने वाले लड़के ने मेरी कंपनी जौइन की है. मैं जानती हूं वह स्वभाव से शर्मीला है. लेकिन अब उस में काफी बदलाव आ गया है. वह काफी कौन्फिडैंटली बोलता है. फिर भी मु झे लगता है वह मुझे से खुल कर बात नहीं करता. हम एकदूसरे के काफी नजदीक आ गए हैं और मुझे यकीन है कि वह मुझ से प्यार करने लगा है लेकिन बोलने में हिचक रहा है. मैं उस के बोलने का इंतजार कर रही हूं. क्या मुझे पहल करनी चाहिए?

ये भी पढ़ें- मेरी और मेरी दोस्त की उम्र 21 साल है, हम एकदूसरे के बहुत करीब हैं, बहुत प्यार भी है हम में, पर…

जवाब

आप जानती हैं कि आप का बौयफ्रैंड स्वभाव से शर्मीला है तो आई लव यू बोलने की पहल आप कर के उस की िझ झक को खत्म कर सकती हैं. रही बात कि वह आप से खुल कर बात नहीं करता, तो हो सकता है आप उस पर डोमिनैटिंग हों. रिलेशन में कम्युनिकेशन बेहद महत्त्वपूर्ण होता है. एकदूसरे से सवाल पूछें, इस से बौंडिंग बेहतर होती है और आप को अपने पार्टनर के साथसाथ खुद के बारे में काफी कुछ पता चलता है व अपनी कमियों के बारे में पता चलता है. ब्रौयफ्रैंड को पूरी तरह अपने कौन्फिडैंस में लें. इस से वह अपनी बातें शेयर करने में िझ झक महसूस नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- मेरी मां मर चुकी हैं, पिताजी ने दूसरी शादी की है, मेरे सगे छोटे भाई का सौतेली मां के साथ नाजायज संबंध है, मैं क्या करूं?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...