सवाल

मेरी मंगनी हो गई है, पर मैं अपनी मंगेतर की बहन से प्यार करता हूं. वह भी मुझ से प्यार करती है, पर उस की भी मंगनी हो गई है. अब हमें क्या करना चाहिए?

जवाब

आप दोनों को अपने प्यार का इजहार पहले ही कर देना चाहिए था, तब सीधे सीधे आप दोनों की ही मंगनी हो जाती. अभी चूंकि आप लोगों की शादी नहीं हुई है, लिहाजा घर वालों को सारी बातें बता दें, ताकि आप की शादी प्रेमिका से ही हो.

ये भी पढ़ें- मेरे पति बिना बात गालियां देते हैं. लड़ाई के बाद वे कई दिनों के लिए बाहर चले जाते हैं. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें – मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं.पर उनका भाई यानी मेरा देवर मुझे बहुत पसंद करता है. मैं क्या करूं?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...