सवाल
मैं जिस लड़की से प्यार करता हूं वह मेरे अलावा बाकी लड़कों से भी खुल कर बात करती है. कभीकभी मुझे लगता है कि वह मुझ से फ्लर्ट कर रही है. यह बात मैं उस से कई बार कह चुका हूं, लेकिन उस का कहना है कि बात करने से प्यार नहीं होता. उस ने मुझ से यह भी कहा कि अगर मुझे ये सब नहीं भाता तो मैं अपना रास्ता नापूं. मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. मैं क्या करूं?
जवाब
प्यार का मतलब यह नहीं है कि कोई सरेआम बेइज्जती करे और आप प्यार के नाम पर सबकुछ बरदाश्त करते रहें. आप के सामने 2 रास्ते हैं कि या तो चुपचाप सब सहन कीजिए या पीछे हट जाइए. रही बाकी लड़कों से बात करने की बात तो आप को समझ लेना चाहिए कि किसी से प्यार का मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति आप के लिए ही बौंड हो गया. प्यार का अर्थ किसी के स्वतंत्र अस्तित्व का खोना नहीं होता. उस लड़की का कहना बिलकुल सही है कि सब से बात करने का मतलब प्यार नहीं होता. यहां तो आप अपनी सड़ी मानसिकता का ही परिचय दे रहे हैं. खुश रहिए, ओपन हार्ट रखिए, चीजों को देखने समझने का नजरिया तंग नहीं, खुला होना चाहिए.
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.