सवाल
मैं 21 साल का हूं और 3 सालों से 19 साल की लड़की से प्यार करता हूं. जब तक वह मेरे करीब थी तो प्यार जताती थी, मगर अब दूर चली गई है तो फोन भी नहीं करती है और न ही मिलने को राजी होती है. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब
प्यार मोहब्बत में दिल से ही नहीं, दिमाग से भी काम लेने की जरूरत होती है. आप की गर्लफ्रैंड अब आप से कोई संपर्क नहीं बना रही तो आप भी जरा शांत रहिए. हो सकता है उसे कोई व्यक्तिगत समस्या हो. सो, उसे अपनी समस्या को आप के साथ साझा करने का समय दें.
1-2 महीने तक भी स्थिति ज्यों की त्यों रहे तो स्थिति स्वीकार कर लें और आगे बढ़ें.
अपने जीवन में खुद को महत्त्वपूर्ण बनाएं और अपने शौक व कार्यों के साथ लगातार जुड़े रहें. जब आप उज्ज्वल राह पर चल रहे होंगे तो हो सकता है आप की गर्लफ्रैंड तब आप की ओर आकर्षित हो.
याद रखें कि प्रेम संबंधों में समयसमय पर अड़चनें आती हैं और हमें उन का सामना करना पड़ता है, इसलिए इन को सामान्य मानते हुए अपनी ग्रोथ पर पूरा ध्यान देते रहें. समय के साथ कई अच्छे साथी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-
सवाल
मैं 40 वर्षीय शादीशुदा पुरुष हूं. शादी के कुछ समय बाद ही मेरा ट्रांसफर दूसरे शहर में हो गया. घर में बुजुर्ग मातापिता की देखभाल करने के चलते मैं पत्नी को अपने साथ ले कर नहीं आया. अपने छोटे भाई, पत्नी और बुजुर्ग मातापिता को छोड़ कर मैं अकेला किराए का मकान ले कर रहता था.