सवाल

मैं 42 वर्षीय विधुर हूं. शादी देर से हुई थी. मेरा 5 साल का बेटा है. पत्नी की पिछले साल डैथ हो गई. मैं अपने बेटे और मां के साथ खुश हूं. रिश्तेदार कहते हैं कि शादी कर ले. लेकिन अब मैं शादी नहीं करना चाहता. इस की एक वजह यह भी है कि औनलाइन मेरी एक तलाकशुदा महिला से दोस्ती हुई और अब हम दोनों अकसर मिलते हैं. हमारी आपस में अच्छी अंडरस्टैंडिंग हो गई है.

दिक्कत बस यह है कि उस के बच्चे बड़े हैं, समझदार हैं. वह मुझ से जब मरजी तब मिलने नहीं आ पाती. फोन पर भी बहुत सोचसमझ कर, टाइम देख कर बात कर पाते हैं क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारे रिलेशन के बारे में घरवालों को पता चले.

मैं भी अपनी मां को कुछ नहीं बता सकता उन को बिलकुल अच्छा नहीं लगेगा. जो भी है, मैं अपने इस नए रिलेशन से बहुत खुश हूं. बस, इस बात का कोई हल निकल नहीं पा रहा कि हम जल्दीजल्दी कैसे मिला करें और घरवालों को भी पता न चले. वे भी खुश और हम भी खुश रहें.

जवाब

ऐसी रिलेशनशिप में इस तरह की दिक्कतें तो आती ही हैं. जैसे कि आप ने बताया कि आप की महिला दोस्त के बच्चे अच्छेबड़े सम?ादार हैं तो जाहिर सी बात है कि वह बच्चों के सामने अपनी इमेज आइडियल रखना चाहती है जैसे कि अब तक रखती आई है. वह जो कुछ कर रही है, सिर्फ अपनी खुशी के लिए कर रही है और आप भी अपनी मैंटल और फिजिकल सैटिस्फैक्शन के लिए उस से मिलते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...