सवाल
मेरी उम्र 23 वर्ष है. मेरी और मेरी बहन की एक ही घर में शादी होने जा रही है. वह बड़ी है और मैं छोटी हूं. हर वह रस्म जिस में उस के साथ 35 मिनट खर्च किए जाते हैं तो मुझे सिर्फ 10 मिनटों में ही निबटा दिया जाता है. शादी से पहले जब अपने घर में ही यही हाल है तो पता नहीं शादी के बाद ससुराल में क्या होगा. मैं बहुत दुखी हूं, मुझे अपनी ही शादी की कोई खुशी नहीं हो रही, लग रहा है जैसे समझौता करने जा रही हूं. आखिर मैं क्या करूं ?
जवाब
आप की परेशानी जायज है लेकिन आप को खुद सोचना होगा कि आप के दुखी होने से कुछ बेहतर नहीं होगा बल्कि मन हमेशा भारी ही रहेगा. हर रस्म में सब बड़ी बहन पर ज्यादा वक्त दे रहे हैं, आप पर नहीं तो इस की एक वजह यह भी हो सकती है कि रस्में पहले पहल करने पर समय ज्यादा लगता है और दूसरी बारी में तो पता होता ही है कि आगे क्या करना है. साथ ही, आप को बड़ी बहन के दृष्टिकोण से भी सोचना चाहिए. उस के लिए भी सबकुछ नया है. वह भी हर रस्म में अपनी छोटी बहन की अठखेलियों के लिए तरस रही होगी.
सिर्फ अपने दुख के बारे में सोच कर आप बाकी सभी को भी दुखी कर रही हैं. आप को अपना मन बना लेने की जरूरत है कि कुछ बदलाव नहीं हो सकेंगे. शादी पर आप अभी खुश नहीं रहेंगी तो इस बात का पछतावा उम्रभर रहेगा.