सवाल

मैं एक युवक से बहुत प्यार करती थी और वह भी मुझे उतना ही चाहता था. मगर किसी बात के कारण हमारी बात 2 साल नहीं हो पाई, लेकिन हम दोनों एकदूसरे को नहीं भूल पाए. एक अन्य युवक, जो 2 साल से मुझे प्यार करता है और मैं भी उसे मन ही मन चाहने लगी हूं. लेकिन उसे मैं अपने पहले प्यार की तरह नहीं चाहती हूं. मगर इस युवक से मेरे घर वाले शादी के लिए मान गए हैं. अब जब शादी होने वाली है तो पहले वाला युवक मेरी जिंदगी में दोबारा आ गया है. मैं उस से अब भी प्यार करती हूं और अब वह भी मुझ से शादी करने को कह रहा है. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

वास्तव में आप दोनों को ही धोखा दे रही हैं. जिन कारणों से आप का पहले युवक से मनमुटाव हुआ था और 2 साल तक बात नहीं हुई, क्या वे कारण दोबारा उत्पन्न नहीं होंगे? आप अपने पेरैंट्स से बात करें. यह गुड्डेगुड्डी का खेल तो है नहीं कि चलो वह नहीं, तो दूसरा फिट हो जाएगा. सोचसमझ कर ही निर्णय लें.

 

सवाल

मैं 19 साल का हूं और 21 साल की एक लड़की से बहुत प्यार करता हूं. पर वह लड़की किसी और को चाहती है और उन दोनों की शादी भी होने वाली है. इस बात से मैं बहुत तनाव में रहता हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

उस लड़की को भूल जाने में ही आप की और सब की भलाई है. जब वह लड़की आप को नहीं चाहती और दूसरे से शादी भी कर रही है तो आप फिल्म ‘डर’ के शाहरुख खान बनने के बजाय फिल्म ‘प्रेम रोग’ के ऋषि कपूर बनें और अपने कैरियर पर ध्यान दें. यह एकतरफा प्यार है. जब कोई लड़की वाकई आप को दिल से चाहने लगेगी तो वह खुद आप को ‘आई लव यू’ बोलते हुए शादी की भी पेशकश करेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...