अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..
सवाल -
मेरी उम्र 26 साल है और मेरे घरवालों ने मेरी शादी तय कर दी है. मेरी शादी अगले महीने है. मेरी एक गर्लफ्रेंड थी जिससे अब मेरा ब्रेकअप हो चुका है. हमारी सोच एकदूसरे से कभी नहीं मिलती थी और रोज किसी ने किसी बात पर हमारी लड़ाई होती रहती थी जिससे तंग आ कर हम दोनों ने एकदूसरे से अलग होना ही सही समझा. जब से मेरी एक्स गर्लफ्रेंड को मेरी शादी के बारे में पता चला है तब से वह मुझ पर दबाव डाल रही है कि मैं उसी से शादी करूं जबकि हमारा ब्रेकअप हुए भी 4 महीने हो चुके हैं. दरअसल मेरी एक्स गर्लफ्रेंड के पास हमारी कुछ इंटीमेट फोटोज और वीडियोज हैं और वह मुझे धमकी दे रही है कि अगर मैंने उसकी बात नहीं मानी तो वह सारी फोटोज और वीडियोज मेरी होने वाली पत्नी को दिखा देगी. मुझे काफी टेंशन हो रही है कि अगर मेरी होने वाली पत्नी ने ये फोटोज और वीडियोज देख ली तो मेरा घर बसने से पहले ही उजड़ जाएगा. मुझे क्या करना चाहिए ?
जवाब -
आजकल के कपल्स में यह चीज़ काफी कौमन हो चुकी हैं कि अपने इंटीमेट मोमेंट्स को वे अपने फोन में कैप्चर करने लग जाते हैं जो कि उन्हें किसी भी समय मुसीबत में डाल सकती है. कपल्स को यह बात समझनी चाहिए कि अपने इंटीमेट मोमेंट्स को अपने फोन में कैप्चर नहीं करना चाहिए क्योंकि आजकल डाटा लीक होने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इस कारण हैकर्स किसी के भी फोन का डाटा हैक कर सकते हैं. इसका गलत इस्तेमाल करने लग जाते हैं.