सवाल
मेरी उम्र 50 वर्ष है, मेरे 3 बच्चे हैं. बच्चे पढ़ाई में काफी होशियार हैं. मेरे पति दूसरी स्त्रियों से संबंध रखने के कारण घर व बच्चों पर बिलकुल ध्यान नहीं देते हैं. बच्चों की एकएक जरूरत के लिए मुझे अपने मम्मीपापा के आगे हाथ फैलाने पड़ते हैं. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

बच्चों को पालना अकेले माता की जिम्मेदारी नहीं है. आप को तो बहुत पहले ही पति के इस रवैए के खिलाफ कदम उठाना लाहिए था, क्योंकि आप के पति जिस राह पर चल रहे हैं, वहां से वापस आएं या न आएं, कुछ कह नहीं सकते. इसलिए आप उन का सुधरने तक का इंतजार नहीं कर सकती.

बच्चे इतने बड़े तो हैं कि वह अपने पिता का रवैया देख रहे होंगे. वे भी आप के पक्ष में होंगे. आप को हर हालत में कानूनी कार्यवाही कर पति से गुजारे भत्ते की मांग करनी चाहिए. यह आप का कानूनन अधिकार है, आप पति को ऐसे बेलगाम नहीं छोड़ सकती है, वह अय्याशी करते रहें और आप तीन बच्चों को पालने में पिसती रहें.

फिलहाल, तब तक आप कुछ कामधंधा करने की कोशिश कर सकती हैं, आत्मनिर्भर बनना आप के लिए जरूरी है.

ये भी पढ़ें...

गलतफहमियां जब रिश्तों में जगह बनाने लगें

राधा और अनुज की शादी को 2 वर्ष हो चुके हैं. राधा को अपनी नौकरी की वजह से अकसर बाहर जाना पड़ता है. वीकैंड पर जब वह घर पर होती है, तो कुछ वक्त अकेले, पढ़ते हुए या आराम करते हुए गुजारना चाहती है या फिर घर के छोटेमोटे काम करते हुए समय बीत जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...