सवाल
मैं बिजनैसमैन हूं जिस कारण मुझे घर आने में अकसर देरी हो जाती है. मेरी पत्नी का जन्मदिन था और मैं उस दिन भी घर पर जल्दी नहीं आ पाया जिस कारण वह मुझ से नाराज हो गई है. उस दिन हम दोनों के बीच इतनी तूतू मैंमैं हो गई कि वह घर छोड़ कर चली गई, जिस से मैं काफी अपसैट हूं. क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मैं ने नई कौपर टी लगवाई है, पिछले कुछ दिनों से मुझे योनीमुख पर जलन होती है, क्या इस जलन का संबंध नई कौपर टी

जवाब
जब आप की शादी हुई थी तब आप नौकरी करते थे या फिर स्वयं का बिजनैस था, इस बात का जिक्र आप ने नहीं किया. लेकिन फिर भी काम तो काम ही है, कुछ हद तक तो आप की पत्नी की नाराजगी सही है, क्योंकि इस स्पैशल डे को वह आप के साथ जो मनाना चाहती थी. लेकिन इतना भी क्या रूठना कि वह घर छोड़ कर ही चली जाए. आप को उस के सामने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए उसे प्यार से समझाना होगा कि अगर कमाऊंगा नहीं, तो खिलाऊंगा क्या.

ये भी पढ़ें- मेरी उम्र 35 साल है और मैं अविवाहित हूं, काफी समय से पीरियड्स आने बंद हो गए हैं, विवाह के बाद मुझे गर्भाधान में कोई दिक्कत तो नहीं होगी?

बिजनैस में उतारचढ़ाव भी चलते रहते हैं, ऐसे में बचत कर के रखना भी जरूरी है. उसे यह भी बताएं कि बिजनैस में कब जरूरी काम आ जाए, कहा नहीं जा सकता. फिर भी मैं खुद को सुधारने की कोशिश करूंगा. लेकिन उसे भी घर छोड़ने की आदत को सुधारना होगा और एकदूसरे की समस्या को समझ कर चलना होगा, तभी रिश्ते में मिठास आने के साथ हमारी गृहस्थी अच्छी तरह से चल पाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...