लेखक- रोहित और शाहनवाज 

पंजाब के होशियारपुर नगर निगम क्षेत्र में घोषित हुए रिजल्ट कई सवालों के साथ उभरा है. पंजाब का यह शहर जहां कुल 50 नगर निगम की सीटें है उस में से 41 सीटें कांग्रेस के हिस्से जाना हैरान इसीलिए भी करता है क्योंकि इस इलाके में मंझोला व्यापारी तबका जो पहले भाजपा के साथ था वह बदला है.

होशियारपुर नगर निगम क्षेत्र पहुंचने के बाद हमारा पहला लक्ष्य उन निगम पार्षदों से मिलना था जो चुनाव में जीते अथवा हारे थे. इसी मकसद से हम होशियारपुर से 38 नंबर वार्ड से कांग्रेस के टिकट से जीती बलविंदर कौर से मुलाक़ात करने निकल पड़े. बलविंदर कौर बस्सी ख्वाजा म्युनिसिपैलिटी से विजेता हैं. होशियारपुर के बड़े गुरुद्वारों में से एक मिट्ठा टुआना गुरुद्वारा से लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलने पर बलविंदर कौर का ऑफिस था. हीरा बाजार की संकरी गलियों से होते हुए हम उन के कार्यालय पहुंचे. वहां जाकर पता चला की बलविंदर कौर अपने पूरे परिवार के साथ अमृतसर मंदिर मत्था टेकने निकल चुकी है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होगें बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट

इस के बाद हमने कांग्रेस के टिकट से जीते वार्ड नंबर 40 पार्षद अनमोल जैन से मुलाक़ात करने के लिए कूच किए. वहां से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर सराजा चौक में उन का कार्यालय स्थित था. यह पूरा रास्ता अलग अलग बाजारों से होते हुए गुजरा. जिस में कोतवाली बाजार, सर्राफा बाजार, कपड़ा बाजार, शीशमहल बाजार इत्यादि थे. इन बाजारों की दुकानों के बाहर कांग्रेस और भाजपा के झंडे साफ देखे जा सकते थे. यानि होशियारपुर में जिस इलाके को दोनों पार्टियां अपने नियंत्रण में रखना चाह रही थी वह यही व्यापारियों का इलाका था. इसी बीच हमारी मुलाक़ात वहां के कुछ व्यापारियों से हुई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...