पेरिस ओलंपिक के बाद रैसलर विनेश फोगाट यूथ आइकन बन कर उभरी हैं. कुश्ती से संन्यास लेने के बाद विनेश ने अपनी दूसरी पारी कांग्रेस के साथ राजनीति के मैदान में शुरू की है. हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से उन का चुनाव लड़ना तय हो गया है. उन के साथ पहलवान बजरंग पूनिया ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया है. विनेश फोगाट के मैदान में आ जाने से जुलाना में मुकाबला दिलचस्प होने के पूरे आसार हैं. यहां से 2019 में जजपा के नेता अमर जीत डांडा ने चुनाव लड़ा था और 24193 वोटों के अंतर से भाजपा को शिकस्त दी थी.
जुलाना विधानसभा सीट जो विनेश के ससुराल क्षेत्र में आती है, अब एक हौट सीट बन गई है. जाटलैंड की इस सीट पर हमेशा क्षेत्रीय पार्टियों, जैसे इनेलो और जेजेपी का प्रभाव रहा है, लेकिन विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को जाट वोट बैंक को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जो राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 25 प्रतिशत है.
विनेश का टिकट तय होते ही उन के ससुराल और मायके दोनों पक्ष के लोग उनके चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गए हैं. विनेश के भाई हरविंद का कहना है, "संघर्ष जारी रहेगा, चाहे वह सड़क पर हो या कुश्ती मैट पर, और अब राजनीति में भी. हम महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए के लिए स्वस्थ राजनीति करेंगे."