यह बात कोई और कहता तो उसकी मंशा पर शक किया जा सकता था. लेकिन ऐश्वर्या के आरोप को एकदम नजरंदाज नहीं किया जा सकता कि उनके पति तेजप्रताप ड्रग एडिक्ट हैं. ऐश्वर्या ने यह आरोप अदालत में लगाया है, जो तेजप्रताप की ऊटपटांग हरकतों को देखते सच के नजदीक लगता है. गौरतलब है कि एश्वर्या की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे बिहार के स्वास्थ मंत्री रहे तेजप्रताप यादव मई 2018 में हुई थी. मियां बीबी में उम्मीद से कम वक्त में ही खटपट शुरू हो गई थी जिसके चलते तेजप्रताप ने एश्वर्या पर तलाक का मुकदमा दायर कर दिया था .
बेइंतहा खूबसूरत ऐश्वर्या ने अपने जबाब में धारा 26 घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत परिवार अदालत में आवेदन देते अपनी सुरक्षा की भी गुहार लगाई है. बकौल ऐश्वर्या तेजप्रताप मारिजुयाना नाम की ड्रग का सेवन करते हैं और उन्हें प्रताड़ित भी करते हैं. इस बारे में उन्होंने अपनी ससुराल वालों को बताया लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. इस बात का एहसास ऐश्वर्या को शादी के कुछ दिनों बाद ही हो गया था कि तेजप्रताप ड्रग्स लेते हैं और गांजा भी पीते हैं .
तलाक का यह हाइप्रोफाइल मुकदमा अब बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंचा है जिसमें ऐश्वर्या ने यह भी आरोप लगाया है कि तेजप्रताप खुद के शिव का अवतार होने का दावा करते हैं. और एक बार तो ड्रग लेने के बाद उन्होंने घाघरा चोली पहन कर राधा का रूप रख लिया था. सवाल जवाब करने पर वह गांजे को भोले बाबा का प्रसाद बताते हैं और राधा ही कृष्ण और कृष्ण ही राधा है का राग अलापने लगते हैं.