अव्वल तो 64 वर्षीय सुरेंद्र हीरानंदानी का नाम ही अपनेआप में एक ब्रैंड है लेकिन उन की कई और भी पहचान हैं. मसलन, वे रियल एस्टेट कारोबार के बादशाह हैं, 83 हजार करोड़ रुपए की अकूत दौलत के मालिक हैं, फोर्ब्स की सूची में उन का नाम दुनिया के 100 रईसों में शुमार है और वे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के जीजा हैं.
कुछ दिनों पहले ही सुरेंद्र भारत छोड़ कर साइप्रस जा बसे हैं (पैसे डकार कर भागे नहीं हैं). देश छोड़ विदेश जा बसने की वजहें भी उन्होंने बताई है जिन में प्रमुख यह है कि अब कंस्ट्रक्शन कारोबार में पहले सा मुनाफा नहीं रह गया है और भारतीय पासपोर्ट पर वर्कवीजा मिलने में उन्हें भी कठिनाई पेश आ रही थी.
रहस्यमय बात यह है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 23 हजार अरबपति जाने किस घुटन और डर के चलते देश छोड़ चुके हैं. जाहिर है सरकार की नीतियांरीतियां इस की जिम्मेदार हैं.
VIDEO : कलरफुल डॉटेड नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.