बिहार कांग्रेस में टूट की आशंकाओं के बीच करीब एक दर्जन विधायकों ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की. इस दौरान महागठबंधन टूटने के बाद पैदा हुई स्थिति और प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा हुई.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुरुवार को भी बिहार के कुछ विधायकों को मिलने के लिए बुलाया है. कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता सदानंद सिंह भी गुरुवार को राहुल से मुलाकात करेंगे. सिंह ने पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल चुके हैं. राहुल से मुलाकात के दौरान अधिकतर विधायकों ने राजद के साथ गठबंधन का विरोध किया. कई विधायकों की राय थी कि बिहार में पार्टी को खड़ा करने के लिए यह सबसे बेहतरीन समय है. ऐसे में कांग्रेस को राजद के साथ जाने के बजाय अलग रास्ता अपनाना चाहिए.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मुलाकात के दौरान प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन पर भी चर्चा हुई. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी जल्द नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है. विधायकों से मुलाकात के दौरान पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी सीपी जोशी भी मौजूद थे.

मछुआरों के लिए कानून बनाए सरकार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, पार्टी मछुआरों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करेगी. ऑल इंडिया फिशरमैन कांग्रेस की कार्यकारणी की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मछुआरों के अधिकारों की रक्षा के लिए वनवासी कानून की तर्ज पर मछुआरों के लिए कानून बनाया जाना चाहिए. ताकि, उनके अधिकारों की रक्षा की जा सके. राहुल ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है. यूपीए सरकार के दौरान किए गए कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...