कांग्रेस में इन दिनों ऐतिहासिक सन्नाटा है. 17 वीं लोकसभा समर में बुरी तरह पराजय के बाद मानो कांग्रेस मरणासन्न हो चुकी है. आलाकमान राहुल गांधी के हाथों से मानो तोते ही उड़ गए हैं. श्रीमती सोनिया गांधी जिनके पास राजनीति का दीर्घ अनुभव माना जाता है वे भी हतप्रभ हैं. खामोश है. कांग्रेस के तुरुप के पत्ते प्रियंका गांधी, ने भी मौन धारण कर रखा है. मानो यह गांधी परिवार के लिए पक्षाघात का समय है. दो माह गुजर चुके हैं 25 मई 2019 को राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है मगर कांग्रेस को कुछ सूझ ही नहीं रहा है कि आखिर वह करें तो क्या करें और जाएं तो कहां जाएं. ऐसे में गांधी परिवार से एक नाम इन दिनों पुन: उभर कर आया है- वह है प्रियंका गांधी वाड्रा का. प्रियंका गांधी ने जैसे तेवर सोनभद्र मामले में दिखाएं कांग्रेसियों की बांछें खिल गई है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेर कर दिखा दिया की प्रियंका गांधी में वह जज्बा है वह आग है जो कांग्रेस के सर्वमान्य नेता में होनी चाहिए.

बड़े दिग्गज एकमत हैं

कांग्रेस के बड़े चेहरे,  बड़े नाम अनुभवी कांग्रेसी क्षत्रप एकमत है कि कांग्रेस को अगर कोई नेतृत्व दे सकता है जिंदा रख सकता है तो वह सिर्फ श्रीमती सोनिया गांधी का परिवार ही है. ऐसे में शशि थरूर, नटवर सिंह,  भक्त चरण दास लाल वोरा श्री प्रकाश जयसवाल अनिल शास्त्री जैसे दिग्गजों सहित अनेक नेताओं ने प्रियंका गांधी के नाम को आगे करना प्रारंभ कर दिया है सभी एक स्वर में कह रहे है कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...