देश के सबसे महंगे अभिनेता प्रभाष की आदिपुरुष के साथ एक अद्भुत संयोग देश के सामने आया है वह है, चाहे भारतीय जनता पार्टी हो अथवा अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप या फिर कांग्रेस सभी ने अपने अपने तरीके से इसका विरोध किया है. ऐसा प्रतीत होता है मानो  सभी नेता आज  राम और हनुमान का स्वयं को सबसे बड़ा अनुयाई  और भक्त दिखाना चाहता है.

गौरतलब है कि आज केंद्र में भाजपा की सरकार है इसके बावजूद सेंसर बोर्ड से  आदिपुरुष को अनुमति मिल गई है तो फिर भाजपा का विरोध दर्ज कराना अपने आप मे कई सवाल खड़े करता है. भाजपा लंबे समय से स्वयं को देश के हर धार्मिक मसले पर प्रवक्ता मानती रही है अब जब भाजपा की ही केंद में सरकार है और कथित रूप से बजरंगबली की अवमानना आदिपुरुष में हो रही है तो फिर दोषी कौन है. इस सब के बाद जिस तरह देश और नेपाल में आदिपुरुष के कुल पांच डायलॉग का विरोध हो रहा है फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक ने इन्हे परिवर्तन करने का आश्वासन दे दिया है.

नेपाल में तो आदिपुरुष के बरक्स हिंदी की सारी फिल्मों को सोमवार 19 जून2023 से नहीं दिखाने का ऐलान कर दिया गया है. नेपाल को आपत्ति है सिर्फ एक डायलॉग  से ,  इसमें कहा गया है  जानकी भारत की बेटी है...! अब फिल्म निर्माता-निर्देशक इस डायलॉग को भी बदलने जा रहे है. दरअसल, विरोध करने वाले सिर्फ नाम के लिए विरोध कर रहे हैं या फिर अपनी अध कचरी बुद्धि को प्रदर्शित कर रहे हैं . सच्चाई यह है की राम कथा के सैकड़ों संस्करण है और सब में भिन्नता है. कहा भी जाता है वाल्मीकि के राम अलग तुलसीदास के बिल्कुल अलग गांधी के ग्राम अलग तो कबीरदास के बिल्कुल अलग, इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के राम अलग हैं तो कांग्रेस के राम अलग। सभी में विविधता है।

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...