महात्मा गांधी पर हमला करने के लिये भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े उनकी विचारधारा के लोग हमेशा एक मत ही रहते है. ऐसे लोग नेहरू गांधी परिवार पर भी हमला इस लिये ही करते है जिससे महात्मा गांधी को गाली दी जा सके. भाजपा के सत्ता में आने के बाद यह प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है. भाजपा और उससे जुड़े लोगों को लगता है कि गांधी की हत्या करने वाले नात्थूराम गोडसे का पक्ष लेकर वह हिन्दू मुस्लिम मुद्दे को वोट में बदल लेगे.

चुनाव के समय ऐसे मुद्दे खूब बढ़ते है. इस देश का जनमानस सदा से ही हिंसा का विरोधी रहा है. ऐसे में हिंसा का समर्थन करने वालों का साथ कभी नहीं देता है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश से साध्वी प्रज्ञा को लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला खुद भाजपा पर भारी पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- कौन बनेगा प्रधानमंत्री?

कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार से लोग बहुत खुश नहीं थे. ऐसे में लोकसभा के चुनाव में भाजपा को वहां से कम नुकसान होता दिख रहा था. भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को टिकट देकर भाजपा ने अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने वाला काम किया है. इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की बीच लोकसभा सीट की लड़ाई बराबर पर आकर रूक गई है. साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे के पक्ष में बयान दिया तो उनका बचाव और विरोध दोनों शुरू हो गया.

भाजपा और उनके समर्थक लोगों ने साध्वी प्रज्ञा का पक्ष लेकर महात्मा गांधी पर हमला करना शुरू कर दिया.

इसके बाद ही 19वीं लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना बाकी था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बात का आभास हो गया कि साध्वी प्रज्ञा का बयान अंतिम चुनाव में नुकसान कर सकता है. ऐसे में वह डैमेज कंट्रोल करने के लिये सामने आये और इस बयान की निंदा करते कहा कि इसके लिये वह आजीवन साध्वी प्रज्ञा को माफ नहीं करेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...