उम्रदराज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह बीते दिनों इंदौर, मध्य प्रदेश में अपनी नईनवेली बीवी टैलीविजन एंकर अमृता राय के संग पहली बार शादी के बाद दिखे, तो उन्हें देखने के लिए खासी भीड़ जमा थी. मौका था रतलाम झाबुआ से उपचुनाव जीते कांतिलाल भूरिया के सम्मान का, लेकिन नजरें छाई रहीं इस जोड़े पर.
इस उम्र में शादी कतई हर्ज की बात नहीं, क्योंकि एक सहारे की जरूरत सभी को होती है, लेकिन शादी के बाद दिग्विजय सिंह के ढीले पड़ते तेवरों पर जरूर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चिंता है. वे अब पहले की तरह हमलावर नहीं रह गए हैं, बस अपनी पहचान बनाए रखने के लिए कभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, तो कभी नितिन गडकरी जैसे मंत्रियों पर हमला बोल देते हैं. कहा यह भी जा रहा है कि सोनिया गांधी की नजरों में अब दिग्विजय सिंह की पहले सी इज्जत और पूछपरख नहीं रह गई है, इसलिए वे अकसर प्रधानमंत्री रह चुके डाक्टर मनमोहन सिंह का सहारा लेने लगी हैं.