राबड़ी देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नींद उड़ा दी है. इतना ही नहीं उन्होंने महागठबंधन के अंदर भी खलबली मचा दी है. नीतीश के भाजपा से हाथ मिलाने की अटकलों के बीच राबड़ी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठा कर राज्य के सियासी हलकों में हलचल सी मच गई है.

राजद का खेमा पिछले कुछ महीने से राबड़ी के दुलारे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की हवा बनाने में लगा हुआ है. इस हवा को राबड़ी देवी ने यह कह कर गरम कर दिया है कि राज्य की जनता तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. राबड़ी को अपने बेटे में मुख्यमंत्री बनने के सारे गुण भी दिखाई देने लगे है.

राजद के एक बड़े नेता दबी जुबान में कहते हैं कि हर मां अपने बेटे को बड़े से बड़ा पद पर बैठा देखना चाहती है. राबड़ी देवी ने भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह कर कोई गुनाह नहीं किया है. इसके साथ ही वह यह भी कहते हैं कि ऐसी बातों को पार्टी पफोरम से बाहर नहीं उठानी चाहिए. अपनी मां के बयान पर तेजस्वी यादव कहते हैं कि हर पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना होती है, उसका नेता उच्च पद पर बैठे. यह कोई नई बात नहीं है.

23 फरवरी को बिहार विधान सभा के सेशन की शुरूआत होने पर राबड़ी देवी विधान सभा पहुंची थीं. उन्होंने पत्राकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनें. जो जनता चाहती है, वह होना ही चाहिए. लोकतंत्रा में जनता मालिक होती है. जनता ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...