राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बीबी राबड़ी देवी को ‘सूटेबल बहू’ की तलाश है. उन्हें ऐसी बहू चाहिए, जो उनका और उनके घर का ख्याल रखे. नौकरी करने वाली या राजनीति करने वाली बहू उन्हें कतई नहीं चाहिए. उन्हें सीधी-सादी और घरेलू लड़की ही चाहिए. लालू कहते हैं कि लड़की के लिए कोई खास क्राइटेरिया नहीं है. वह राबड़ी देवी जैसी सोच-विचार वाली सीधी-सादी लड़की खोज रहे हैं, जो हर हाल में साथ निभाए और परिवार का ख्याल रखे.

लालू-राबड़ी के बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव बिहार के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. उनका बड़ा बेटा तेजप्रताप बिहार का स्वास्थ्य मंत्री है और छोटे बेटे तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री हैं. दोनों के लिए जोर-शोर से लड़की देखने और चुनने की कवायद शुरू कर दी गई है. लालू के दोनों बेटे 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में पहली बार जीत हासिल कर विधान सभा पहुंचे थे और उसके बाद नीतीश सरकार में मंत्री बनाए गए थे. तेजप्रताप ने महुआ विधान सभा सीट से चुनाव जीता था और तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से चुनाव जीता था.

लालू और राबड़ी दावा करते हैं कि वह अपने दोनों बेटों की शादी में दहेज नहीं लेंगे. राबड़ी इसमें एक बात जोड़ती हैं कि दहेज तो नहीं लेंगे, लेकिन कोई गाय देना चाहेगा तो जरूर ले लेगें. राबड़ी यह भी कहती हैं कि उन्हें गुणवान और सुंदर बहू चाहिए. तेजप्रताप भी विवाह को लेकर पूछे गए सवालों के जबाब में कहते हैं कि वह अपने माता-पिता की पसंद की लड़की से ही विवाह करेंगे.

लालू और राबड़ी के 2 बेटे और 7 बेटियां हैं. सातों बेटियों का विवाह हो चुका है. मीसा भारती, रागिनी, लक्ष्मी, हेमा, रोहिणी, चंदा और धुर लालू की बेटियां हैं. सभी अपनी परिवारिक जिम्मेवारियां संभाल रही हैं. बड़ी बेटी मीसा भारती को पिछले साल राज्य सभा का सदस्य बनाया गया था. उनके पति        शैलेश कुमार इंजीनियर हैं और उनके 2 बच्चे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...