अगर कोई यह कहे कि योग कोई धार्मिक कृत्य या क्रिया नहीं है, तो उसकी नादानी पर या तो हंसा जा सकता है या फिर शर्तिया या बेहिचक यह कहा जा सकता है कि वह नए दौर के पनपते धार्मिक पाखंडो के साजिशकर्ताओं में से एक है. 21 जून को देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के कुछ और देशों ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया, तो इसे बजाय मोदी सरकार की उपलब्धि के रूप में इस नए नजरिए से देखा जाना मौजू है कि आखिरकार क्यों योग के प्रचार प्रसार और इसे सरकारी स्तर पर मनाने करोड़ों रूपये फूंके गए.

वजह सिर्फ इतनी है कि भारत माता की जय बोलने के टोटके के बाद योग ऐसा धार्मिक कृत्य है जो कर्मकांड से मुक्त है, यानि एक ऐसा काम है जिसके एवज में आप को पंडे को कोई भुगतान नहीं करना पड़ता. सरकार बताना यही चाह रही है कि कर्मकांडो से इतर भी हिन्दू धर्म है जिसे अब गैर ब्राह्मण भी बेचकर अपनी रोजी रोटी चला सकते हैं. यहां जानना बेहद दिलचस्प है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटरी उन बाबाओं से नहीं बैठती, जो पूजा पाठ यज्ञ हवन वगैरह को पूर्णकालिक रोजगार या उद्धयोग बना चुके हैं, बल्कि उन की पटरी उस किस्म के बाबाओं से बैठती है, जो धर्म के कारोबार में नए नए आइडिये लाते हैं, वह भी ऐसे कि ग्राहक हिन्दुत्व से मुंह न मोड़े.

खुशियाँ बेचने बाले आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर और योग की आड़ में अब हैयर रिमूवर छोडकर सब कुछ बेचने बाले योग गुरु के खिताब से खामखा नवाज दिये गए बाबा रामदेव बेवजह मोदी की पसंद नहीं हैं, जो गैर हिंदुओं से भी सूर्य पूजा करवाते ॐ भी कहलवाने की कूबत रखते हैं.

बात सही है कि धर्म के माने इतने संकुचित भी नहीं होने चाहिए कि वे अगरबत्ती के धुंए और 5-10 रुपये की भगवान की तस्वीर में गुंथ कर रह जाएँ. धर्म की व्यापकता दिखाने के लिए सरकार अब योग के रेपर में नया प्रोडक्ट ले आई है, जिसका बाकायदा दो साल से शुद्धिकरण किया जा रहा है और उम्मीद की जानी चाहिए कि 2019 तक योग पैसे वाले होते जा रहे हिंदुओं में इफ़रात से बिकेगा. अभी , करो योग रहो निरोग का दावा ठीक एक चमत्कार के रूप में किया जा रहा है, जैसे कभी यह कहा जाता था कि हनुमान का नाम लेने भर से प्रेतात्माएँ नजदीक नहीं फटकतीं. इस पर अंधविश्वाशी लोगों ने सहज ही भूत प्रेतों के अस्तित्व पर भरोसा कर लिया था. आज भी ये बुरी और भटकती आत्माए गाँव देहातों के पीपल और पुराने पेड़ों पर लटकती मिल जाएंगी, जिनसे बचाने का ठेका पंडित ने दक्षिणा के एवज मे ले रखा है.

अभिजात्य और शिक्षित हो चले नव हिंदुओं की धार्मिक लालसा को मोदी जी सही पकड़े हैं, यह लालसा मुक्ति और मोक्ष की है जो योग से भी संभव है, स्वास्थ तो शुरुआती प्रलोभन भर है. आप खुद योग करेंगे तो देर सवेर सीधे भगवान से कनेक्ट हो जाएंगे, फिर जीवन में कोई मोह या वासना नहीं रह जाएगी, धर्म में वर्णित सारे रहस्य प्याज के छिलकों की तरह खुल जाएंगे, आप देह से एक प्रकाश पुंज में परिवर्तित हो जाएंगे, जो कभी भी देह का धारण और त्याग इच्छा से कर सकता है यानि अतिमानव या ईश्वर बनने अब किसी को हिमालय तरफ जाने की जरूरत नहीं रहेगी. योग कैसे एक धार्मिक क्रिया है यह सरिता समय समय पर अपने अंकों मे उदाहरण सहित बताती रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...