BJP : उत्तर प्रदेश की सरकार ने बलिया जिले में मैडिकल कालेज बनाने का फैसला लिया है. भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते मांग की है कि मैडिकल कालेज में मुसलिमों के इलाज के लिए अलग विंग बने. केतकी सिंह ने 2022 में पहली बार बलिया के बांसडीह विधानसभा से चुनाव लड़ा था. समाजवादी पार्टी के दिग्गज रामगोविंद चौधरी को हराया था.
केतकी सिंह ने कहा, ‘मुसलमानों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा में दिक्कत होती है, तो उन्हें इलाज करने में भी परेशानी हो सकती है. मैं महाराज जी से मांग करती हूं कि जब इतना खर्च हो ही रहा है, तो एक अलग बिल्डिंग या एक अलग विंग बना दी जाए जहां वे अपना इलाज कराएं.
‘इस तरह की व्यवस्था की जाए ताकि हिंदू समुदाय के लोग सुरक्षित महसूस कर सकें, क्योंकि न जाने किस पर क्या थूक-थूका कर हमें मिल जाए, तो इन सब से हम बच जाएं’. केतकी सिंह के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में विवाद बढ़ गया. इस की तरहतरह से आलोचना होने लगी.
आमतौर पर महिलाओं के बारे में यह कहा जाता है कि वे कट्टरपन से दूर रहती हैं. धार्मिक कट्टरपन का सब से अधिक प्रभाव महिलाओं पर ही पडता है. खासतौर पर सवर्ण बिरादरी की महिलाओं को धर्म ने बेडियां पहना दी हैं. महिलाएं जब राजनीति में आती हैं तो उन को महिलाओं के हित में आवाज उठानी चाहिए. समाज में महिलाओं की हालत दलितों से बेहतर नहीं है.
इन महिलाओं को माहवारी के दिनों में अछूत बना कर रखा जाता है. राजनीति में ये केवल शोपीस बनी रहती हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने किसी महिला विधायक को कोई महत्त्वपूर्ण विभाग नहीं दिया है. पार्टी संगठन में कोई प्रभावी पद उन के पास नहीं है. प्रदेश में भाजपा ने कोई महिला मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन