36 साल के प्रत्यूषमणि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली स्थित गगनी शुक्ला मोहल्ले के रहने वाले थे. 8 साल पहले उन की शादी प्रतिभा त्रिपाठी के साथ हुई थी.

उन का एक बेटा और 2 बेटियां हैं. सब से छोटी बेटी 2 महीने की है. प्रत्यूषमणि त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री थे. वह मध्यमवर्गीय परिवार से थे. राजनीतिक कारणों से जमीनी नेताओं के तमाम दुश्मन भी बन जाते हैं.

प्रत्यूषमणि त्रिपाठी के घर से कुछ दूरी पर मौडल हाउस है. वहां रहने वाले एक मुसलिम परिवार से प्रत्यूष की कुछ अनबन हो गई थी. पुलिस के मुताबिक अनबन की वजह यह थी कि प्रत्यूष ने उस परिवार की एक लड़की को फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी थी. लड़की ने उन की फ्रैंडशिप कबूल नहीं की, इस बात को ले कर विवाद हुआ. लड़की के परिवार के लोग प्रत्यूष से झगड़ा करने उन के घर आए और लड़ेभिड़े.

कैसरबाग थाने में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने मामले को रफादफा करने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया. प्रत्यूषमणि त्रिपाठी के लिए यह शर्मनाक बात थी कि उन की पार्टी सत्ता में थी और वह अपनी धमक कायम नहीं कर पा रहे थे.

अगर नेता ही अपने काम नहीं करा पाए तो उस के साथ रहने वाले कार्यकर्ता ज्यादा देर नहीं टिकते. उन को भी लगता है कि जब नेता ही अपना काम नहीं करा पा रहा तो उन का काम क्या कराएगा. विरोधी पक्ष भी पुलिस पर दबाव बना कर प्रत्यूष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...