Bharat Ratna to Karpoori Thakur : कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग उन की जन्म शताब्दी समारोह में विपक्षी दलों ने करने की योजना बनाई थी. इस के पहले ही मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा कर दी. ठीक इसी तरह से उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया था. मुलायम को ऐसा सम्मान केंद्र की मोदी सरकार देगी समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों को ही यकीन नहीं था. उस की वजह भी थी. मुलायम की मृत्यु का कुछ ही समय अक्तूबर 2022 में हुई थी. अप्रैल 2023 में उन को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया.
देखा जाए तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुलायम सिंह यादव और भाजपा के बीच 36 का रिश्ता रहा है. भाजपा का एक बड़ा तबका और पूरा संघ परिवार अयोध्या आंदोलन में मुलायम सिंह यादव को सब से बड़ा खलनायक मानता था. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जब शोर पूरे सोशल मीडिया पर था तब कई ऐसी पोस्ट थीं जिस में यह मांग की जा रही थी कि मुलायम की मूर्ति भी वहां लगे उस पर पत्थर मारे जाए. भाजपा के बड़े वर्ग ने इस मैसेज को तवज्जो नहीं दी. मोदी सरकार ने दक्षिणापंथी लोगों की भावनाओं के विपरीत मुलायम सिंह को पद्म विभूषण सम्मान दिया.
जिस समय मुलायम सिंह की मृत्यु हुई भाजपा के नेताओं ने मुलायम के पैत्रक गांव सैफई जा कर श्रद्वाजंलि दी. मुलायम की मृत्यु के बाद उन की लोकसभा सीट का जब उपचुनाव आया तो भाजपा ने वहां रघुराज साक्य को चुनाव लड़ाया जो मुलायम के भाई शिवपाल यादव का करीबी था. शिवपाल यादव को भाजपा में इसी लिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि इस से ओबीसी बिरादरी में अच्छा संदेश नहीं जाता.